Allu Arjun Bail: लोकप्रिय टॉलीवुड अभिनेता अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने 4 दिसंबर को उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ मामले में गिरफ्तार किया था. अब एक्टर को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
अल्लू अर्जुन की हुई पेशी
हिरासत में लेने के बाद अल्लू अर्जुन की मेडिकल करवाई गई थी. पुलिस की गाड़ी एक्टर को लेकर नामपल्ली कोर्ट पहुंची. जहां उनकी पेशी हुई और उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. एक्टर गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, “मामले में सरकार की कोई भूमिका नहीं थी और कानून अपना काम कर रहा है.”
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Police vehicle, carrying actor Allu Arjun, arrives at Nampally Court.
— ANI (@ANI) December 13, 2024
As per L Ramesh Kumar, ACP Chikkadpally, Allu Arjun has been arrested in connection with the case of the death of a woman at Sandhya theatre on December 4, during the reported… pic.twitter.com/ctnmjc2Kqt
क्यों पुष्पा स्टार को किया गया गिरफ्तार
अभिनेता की एक झलक पाने के लिए 4 दिसंबर की रात संध्या थिएटर में बड़ी भीड़ जमा हो गई थी. हर कोई अल्लू अर्जुन का दीदार करना चाहता था. ऐसे में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई और 35 वर्षीय महिला ने अपना जान गंवा दिया. वहीं उसके आठ वर्षीय बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने कहा कि मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर अभिनेता, उनकी सेक्योरिटी टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर