Allu Arjun: संध्या थिएटर में मची भगदड़ में घायल बच्चे से मिलने पहुंचे अल्लू अर्जुन, जानें क्यों सीक्रेट रखा गया सुपरस्टार का दौरा
Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन 7 जनवरी, मंगलवार के दिन हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में घायल हुए बच्चे श्री तेज से मिलने अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उनके दौरे को गोपनीय रखा गया.
By Sheetal Choubey | January 7, 2025 2:46 PM
Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज 7 जनवरी, मंगलवार के दिन हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में घायल हुए बच्चे श्री तेज से मिलने अस्पताल पहुंचे. दरअसल, एक्टर को 4 दिसंबर, 2024 के दिन अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान हुई घटना में एक महिला की मौत और उसके बेटे के जख्मी होने के बाद भी मुलाकात नहीं करने पर ट्रोल किया जा रहा था. ऐसे में एक्टर ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए मंगलवार की सुबह गोपनीय रूप से अस्पताल का दौरा किया. उनका यह दौरा गोपनीय क्यों था, आइए आपको बताते हैं.
जख्मी बच्चे से मिलने पहुंचे अल्लू अर्जुन
BREAKING: Allu Arjun finally visits Pushpa 2⃣ Sandhya theatre stampede victim Sri Tej at KIMS Hospital.🏥 pic.twitter.com/Sy99y6q558
अल्लू अर्जुन की अस्पताल दौरे की तस्वीरें ट्रेड विशेषज्ञ मनोबाला विजयबालन ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर शेयर किया, जिसमें एक्टर अपनी ब्लैक कार में भारी सुरक्षा के बीच पहुंचते हुए नजर आए हैं. इसके लिए उन्होंने पहले पुलिस से इजाजत मांगी थी, जिसके बाद उन्हें एक नोटिस भेजा गया. इस नोटिस में कहा गया था कि उन्हें एक बार फिर रविवार को अस्पताल जाने पर विचार करना चाहिए और साथ ही वह यह भी सुनिक्षित करें कि उनके जानें से वहां के मरीजों और स्टाफ्स को कोई परेशानी न हो.
क्यों गोपनीय रखा गया दौरा?
पुलिस ने नोटिस में आगे यह भी कहा कि अगर वह इसके बाद भी अस्पताल जाना चाहते हैं तो उन्हें पुलिस और हॉस्पिटल मैनेजमेंट के साथ तालमेल बनाना होगा. इसी वजह से उनके एंट्री और एग्जिट को सीक्रेट रखा गया था ताकि अस्पताल में माहौल शांत रह सके और मरीजों को कोई दिक्कत न हो.