Allu Arjun ‘पुष्पा 2’ की सफलता के बाद बदलेंगे अपना नाम! इस खास मकसद से जोड़ेंगे ये शब्द
Allu Arjun इन दिनों एटली के साथ अपनी नई फिल्म 'AA22' को लेकर सुर्खियों में छाए हैं. इस बीच खबर आ रही है कि एक्टर बहुत जल्द अपना नाम बदल सकते हैं. उन्होंने यह फैसला क्यों लिया, आइए बताते हैं.
By Sheetal Choubey | April 1, 2025 9:54 AM
Allu Arjun: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2’ की बड़ी सफलता के बाद अपनी सक्सेस का लुत्फ उठा रहे हैं. इस फिल्म ने साल 2024 की आखिरी महीने में रिलीज होकर कई बड़ी फिल्मों के रिकार्ड्स को चकनाचूर किया था. सुकुमार के डायरेक्शन और अल्लू अर्जुन की दमदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों से खूब प्यार बटोरा था. अब भी फिल्म को उसके जबरदस्त डायलॉग, एक्शन सीक्वेंस, गाने के लिए याद किया जाता है. थिएटर्स के बाद फिल्म को डिजिटल डेब्यू पर भी बहुत सरहाया गया. इस बीच अब खबर आ रही है कि फिल्म की बाद पुष्पा भाउ यानी अल्लू अर्जुन अपना नाम बदलने की सोच रहे हैं. हालांकि, इसपर एक्टर की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. आइए बताते हैं पूरा मामला.
क्या अपना नाम बदलेंगे अल्लू अर्जुन?
कोइमोई और सिने जोश की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन अंक ज्योतिषी (Numerologist) की सिफारिश के आधार पर अपने नाम में जोड़ सकते हैं, जिससे उनके उनका करियर और भविष्य दोनों सफल और अच्छा रहे. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एक्टर अपने नाम में दो ‘U’ और दो ‘N’ जोड़ने सकते हैं. हालांकि, इसपर अल्लू अर्जुन ने कोई पुष्टि नहीं की है. मालूम हो कि अल्लू अर्जुन से पहले भी कई एक्टर्स ने अपने नाम के अक्षर में बदलाव किया है. इनमें रानी मुखर्जी, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, नुशरत भरुचा, सुनील शेट्टी और तृप्ति डिमरी शामिल हैं.
अल्लू अर्जुन का वर्क फ्रंट
अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी नई पैन-इंडियन फिल्म ‘AA22’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म के निर्देशन की कमान जवान डायरेक्टर एटली संभाल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अपकमिंग फिल्म का ऐलान अल्लू अर्जुन के जन्मदिन 8 अप्रैल को किया जा सकता है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर ने इसके लिए 175 करोड़ की तगड़ी फीस चार्ज की है. वहीं, इसके बाद एक्टर ‘पुष्पा 3’ में भी नजर आएंगे. इसकी अनोउंसमेंट हाल ही में एक्टर ने कर दी है. साथ ही निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ भी एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसमें वह भगवान कार्तिकेय का रोल निभाएंगे.