Bhediya के फ्लॉप होने पर अमर कौशिक ने अब तोड़ी चुप्पी, कहा- अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ की वजह से…

भेड़िया बनाने वाले डायरेक्टर अमर कौशिक ने अब जाकर वजह बताई कि उनकी फिल्म फ्लॉप क्यों हो गई थी. फिल्म में वरुण धवन, कृति सेनन, दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी ने काम किया था. अमर ने इसके पीछे दो कारणों के बारे में बताया है.

By Divya Keshri | April 7, 2025 11:08 AM
an image

अमर कौशिक की फिल्म भेड़िया आपको याद है? फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन ने मुख्य किरदार निभाया था. फिल्म में वरुण एक ऐसे व्यक्ति के भूमिका में दिखे, जिसे जंगल में मुठभेड़ के बाद वेयरवोल्फ जैसी शक्तियां मिलती है. मूवी में भारतीय लोककथाओं की अलौकिक कल्पना दिखाई गई है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से खूब तारीफ मिली थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. अब कोमल नाहटा से बात करते हुए फिल्म के फ्लॉप होने पर अमर ने बात की.

फिल्म भेड़िया के फ्लॉप होने के पीछे की वजह आई सामने

फिल्म एनालिसिस कोमल नहाटा के गेम चेंजर्स पॉडकास्ट में अमर कौशिक ने फिल्म भेड़िया के फ्लॉप होने के पीछे की वजह बताई. अमर ने कहा, ”दो चीजें थी दो मुझे बाद में समझ आई, एक तो उसी टाइम आ गई थी. स्त्री 2 के साथ जैसे दो अन्य फिल्मे रिलीज हुई थी, भेड़िया का क्लैश ‘दृश्यम 2’ के साथ हुआ और ये एक अच्छी फिल्म थी. ये हमारे फिल्म के रिलीज होने से एक हफ्ते पहले रिलीज हुई थी और इसने बहुत ज्यादा बज क्रिएट किया था. सब वहीं देखने जा रहे थे. मैंने फिल्म यंग क्राउड को टारगेट करके बनाया था और उस समय एग्जाम हो रहे थे. छात्रों को इसके बारे में पता नहीं चला. उन्हें ओटीटी रिलीज के बाद इसके बारे में पता चला और उन्होंने इसे बहुत पसंद किया. ”

भेड़िया ने कितनी कमाई की थी ?

फिल्म भेड़िया साल 2022 नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने 90 करोड़ रुपये का कलेक्शन दुनियाभर में किया था. वरुण धवन, कृति सेनन, दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी ने काम किया था. ये एक हॉरर कॉमेडी थी. स्त्री 2 वरुण धवन ने भेड़िया वाले अपने किरदार भास्कर को दोहराया था, जिसे दर्शकों ने पसंद किया था. भेड़िया 2 के साथ एक्टर वापसी कर रहे हैं.

यहां पढ़ें- CID: ACP प्रद्युमन की कुर्सी पर अब पार्थ समथान? कहा – जब कॉल आया, मैं कंफ्यूज था…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version