Ameesha Patel Boyfriend: इस बिजनेसमैन पर आया गदर 2 की सकीना का दिल, जानें कौन हैं उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड
Ameesha Patel Boyfriend: अमीषा पटेल अपनी ग्लैमरस अदाओं से अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. अब अभिनेत्री ने मिस्ट्री मैंन संग कुछ रोमांटिक फोटो शेयर की. जिसके बाद उनकी डेटिंग रूमर्स की खबरें आने लगी.
By Ashish Lata | November 14, 2024 12:08 PM
Ameesha Patel Boyfriend: गदर 2 में सकीना की भूमिका से वर्ल्डवाइड पॉपुलर हुई अमीषा पटेल एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक मिस्ट्री मैन संग कुछ रोमांटिक फोटो शेयर की. जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये चर्चा शुरू हो गई क्या अमीषा इसे डेट कर रही हैं. तसवीर में नजर आ रहे शख्स का नाम निर्वाण बिड़ला है.
क्या निर्वाण बिड़ला को डेट कर रही हैं गदर 2 की सकीना
अमीषा पटेल इन-दिनों दुबई में छुट्टियां मना रही हैं. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने वेकेशन की कुछ फोटोज शेयर की, जो सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गई. उन्होंने अपनी और निर्वाण बिड़ला की कुछ कोजी फोटो शेयर की. तसवीर में स्टार्स ने एक दूसरे को रोमांटिक तरीके से पकड़ रखा है. ऑल ब्लैक लुक में अमीषा और निर्वाण ट्विनिंग भी कर रहे हैं. कैप्शन में, अमीषा ने लिखा, ”दुबई लवली इवनिंग विद मॉय डार्लिंग निर्वाण बिड़ला.” निर्वान ने उसी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “बहुत ज्यादा मजा! लव यू.”
अमीषा की फोटोज पर फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स
अमीषा की इस तसवीर को देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए. साथ ही कई ने उन्हें उम्र को लेकर ट्रोल भी किया. एक यूजर ने लिखा, ”आपलोग बहुत प्यारे कपल को… खुश हूं कि अमीषा को भी जीवनसाथी मिल गया. खुबसूरत जोड़ी.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”अमीषा निर्वाण के सामने उसकी मां लग रही है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”सच में आप बहुत खूबसूरत और क्यूट कपल हैं.”
कौन है निर्वाण बिड़ला
निर्वाण और अमीषा के बीच उम्र का काफी अंतर है. निर्वाण उनसे 19 साल छोटे हैं. अमीषा 49 साल की हैं, जबकि निर्वाण 30 साल के हैं. उन्हें बिड़ला विरासत को आगे बढ़ाने, बिड़ला ब्रेनियाक्स और बिड़ला ओपन माइंड्स की स्थापना के लिए जाना जाता है.