संजय दत्त के घर पर इस एक्ट्रेस को शॉर्ट्स पहनने की नहीं इजाजत, कभी सनी देओल के साथ किया था सुपरहिट फिल्म

अमीषा पटेल, जिन्होंने कहो ना प्यार है जैसी हिट फिल्मों से अपनी पहचान बनाई, एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अपनी बेहतरीन अदाकारी और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस ने संजय दत्त के बारे में बड़ा खुलासा किया.

By Divya Keshri | March 22, 2025 11:56 AM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल फिल्मों में अब नजर नहीं आती, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती है. संजय दत्त के साथ उनकी दोस्ती काफी पुरानी और गहरी रही है. उन्होंने “ये है जलवा,” “तथास्तु,” और “चतुर सिंह टू स्टार” जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. ऑन-स्क्रीन के अलावा ऑफ-स्क्रीन भी दोनों स्टार्स एक खास बॉन्ड शेयर करते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने संजय दत्त संग अपनी बॉन्ड को लेकर बात की.

अमीषा पटेल को लेकर पजेसिव हैं संजय दत्त

अमीषा पटेल ने बॉलीवुड बबल संग एक इंटरव्यू में अपनी पुरानी फोटोज दिखाते हुए कहा, “ये फोटो संजू के साथ है, उनके घर की, मेरे बर्थडे के दौरान. वह काफी प्रोटेक्टिव एंड पजेसिव है. जब मैं उनके घर जाती हूं तो मुझे शॉर्ट्स पहनने की भी इजाजत नहीं है, मुझे सलवार कमीज में रहना पड़ता है.” एक्ट्रेस ने आगे बताया, “संजू ऐसे इकलौते इंसान है जो कहते है तुम इस इंडस्ट्री के लिए बहुत मासूम हो. मैं तम्हारे लिए पति ढूंढूंगा, शादी कराऊंगा और कन्यादान भी करूंगा. वह काफी प्रोटेक्टिव है और हमेशा मेरा अच्छा सोचते हैं. वह हमेशा पूछते रहते हैं कि मैं ठीक हूं या नहीं.”

फिल्म भूतनी में नजर आएंगे संजय दत्त

अमीषा पटेल पिछली बार फिल्म गदर 2 में सनी देओल के साथ नजर आई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी और इसने 500 रुपये से ज्यादा का कलेक्सन किया था. मूवी 22 साल बाद सिनेमाघरों में आई थी. अब चर्चा है कि अनिल शर्मा गदर 3 को लेकर आ रहे हैं. हालांकि वह इसका हिस्सा होगी या नहीं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, संजय दत्त पिछली बार फिल्म डबल इस्मार्ट में नजर आए थे. ये एक तेलुगु फिल्म थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखाया था. उनकी अपकमिंग फिल्म भूतनी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version