तलाक की अफवाहों के बीच बेटे यशवर्धन के बर्थडे पर अकेली दिखीं सुनीता, गोविंदा नदारद, क्या सच में रिश्तों में आई दरार?
गोविंदा और सुनीता आहूजा के बेटे यशवर्धन आहूजा ने 1 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस पार्टी में गोविंदा नहीं दिखे, जिसके बाद फैंस के मन में कई तरह के सवाल आने लगे. इस पार्टी में राशा थडानी भी दिखी.
By Divya Keshri | March 2, 2025 10:56 AM
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और सुनीता आहूजा फिल्म इंडस्ट्री की मजबूत जोड़ियों में से एक मानी जाती है. हाल ही में कपल के तलाक की अफवाहों ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी. दोनों की शादी को 37 साल हो चुके हैं. फैंस इस खबर से हैरान हो गए है और सच्चाई जानना चाहते हैं. हालांकि बीते दिन सुनीता का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि. अगर इस दुनिया में कोई माई का लाल मुझे और गोविंदा को अलग कर सकता है, तो सामने आकर दिखाए. इस बीच गोविंदा अपने बेटे यशवर्धन आहूजा के जन्मदिन से गायब दिखे, जिसके बाद फैंस तरह-तरह के कयास लगाने लगे.
बेटे यशवर्धन के बर्थडे पार्टी में नहीं दिखे गोविंदा
गोविंदा और सुनीता आहूजा के बेटे यशवर्धन आहूजा ने 1 मार्च को अपना जन्मदिन मनाया. यशवर्धन के बर्थडे पार्टी में उसके दोस्त और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी नजर आई. यशवर्धन ने अपनी मां सुनीता और बहन टीना के साथ केक काटा, लेकिन गोविंदा कहीं नजर नहीं आए. बर्थडे पार्टी के कई वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें यश अपने दोस्तों और मां के साथ दिखे. हालांकि गोविंदा के पार्टी में नहीं होने पर फैंस के मन में कई सवाल आने लगे. राशा ने अपने इंस्टाग्राम पर पार्टी से एक क्लिप पोस्ट किया है. इसमें यशवर्धन आहूजा के साथ वह डांस करते दिखे. दोनों फिल्म दूल्हे राजा के गाने अखियों से गोली मारे पर थिरकते दिखे थे.
गोविंदा और सुनीता आहूजा साल 1987 में शादी के बंधन में बंधे थे. गोविंदा ने अपनी शादी कई सालों तक सबसे छिपाकर रखी थी, क्योंकि उस समय वह फिल्म इंडस्ट्री में नये थे. कपल के घर साल 1988 में एक बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने टीना रखा. उसके बाद साल 1997 में बेटे यशवर्धन का जन्म हुआ था.