‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 14
‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 14 इन दिनों टीवी पर आ रहा है. साल 2000 में शुरू हुआ ये क्लिज शो दर्शकों को काफी पसन्द है. हॉटसीट पर अलग-अलग राज्यों के लोग नजर आते है. कई लोग तो सिर्फ अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए शो में आते है. शो के दौरान बिग बी और कंटेस्टेंट के बीच होनेवाली बातचीत दर्शकों को काफी पसन्द आती है.
अमिताभ बच्चन केबीसी के लिए ले रहे तगड़ी फीस
अमिताभ बच्चन शो के शुरूआत से ही इसे होस्ट कर रहे है. हालांकि सिर्फ एक सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था. इस सीजन को होस्ट करने के लिए वो मोटी फीस ले रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बी प्रति एपिसोड 4 से 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे है. लेकिन इसपर आधिकारिक तरीके से कुछ कहा नहीं गया है.
Also Read: रेखा की इस आदत को पसंद नहीं करते थे अमिताभ बच्चन,बिग बी के शिकायत करने पर एक्ट्रेस ने किया था ऐसे रिएक्ट!
केबीसी 14 को मिले दो करोड़पति
कौन बनेगा करोड़पति 14 को अबतक दो करोड़पति मिल चुके है. कोल्हापुर की गृहिणी कविता चावला पहली करोड़पति बनी और दिल्ली के शाश्वत गोयल दूसरे करोड़पति बने. बता दें कि 13वें सीजन के लिए बिग बी ने 3.5 करोड़ रुपये लिए थे. 12वें सीजन के लिए भी एक्टर ने इतने ही रुपए लिए थे.
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म गुडबाय सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. विकास बहल की ये मूवी काफी इमोशनल कर देने वाली है. इसे लेकर यूजर्स मिला-जुला रिएक्शन दे रहे है. इसमें नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, एली अवराम, आशीष विद्यार्थी, और साहिल मेहता है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था.