Amitabh Bachchan: शाहरुख खान को पछाड़ 82 साल की उम्र में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर बने बिग बी, चुकाए करोड़ों रुपए

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन फाइनेंशियल ईयर 2024-2025 में शाहरुख खान को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर बन गए हैं. उन्होंने इस बार 100 करोड़ से ज्यादा का टैक्स चुकाया है.

By Sheetal Choubey | March 18, 2025 7:38 AM
an image

Highest Tax Paid Actor In 2024-2025: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने पिछले साल सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले बॉलीवुड एक्टर का खिताब अपने नाम किया था. अब फाइनेंशियल ईयर 2024-2025 में यह अचीवमेंट 82 साल के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने हासिल कर ली है. इस साल बिग बी ने शानदार कमाई करके 100 करोड़ से भी ज्यादा का टैक्स चुकाया है.

100 करोड़ से ज्यादा भरा टैक्स

फाइनेंशियल ईयर (2023-2024) में सुपरस्टार शाहरुख खान ने 92 करोड़ रुपए टैक्स चुकाए थे. वहीं, अमिताभ बच्चन ने 71 करोड़ रुपए अदा किए थे. अब पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार के फाइनेंशियल ईयर 2024-2025 में अमिताभ बच्चन ने 350 करोड़ रुपए की कमाई करके 120 करोड़ रुपए का टैक्स भरा है. इसी के साथ बिग बी सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले बॉलीवुड एक्टर बन चुके हैं. मालूम हो कि अभिनेता ने 15 मार्च 2025 को टैक्स की आखिरी इंस्टॉलमेंट, 52.50 करोड़ रुपए चुका दिया है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीMagadha Empire: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

’82 साल की उम्र में भी डिमांड है’

रिपोर्ट में सोर्स का कहना है, ‘भारतीय सिनेमा की कुछ सबसे बड़ी फीचर फिल्मों में काम करने से लेकर ज्यादातर ब्रैंड्स की पहली पसंद बनने तक, अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में भी एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी डिमांड है. वो कौन बनेगा करोड़पति के साथ टेलीविजन पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले होस्ट भी हैं. इन सभी सोर्सेस से होने वाली इनकम 350 करोड़ रुपए है, जो फिल्म बिरादरी में किसी शख्स की काबिलियत के हिसाब से सबसे ज्यादा है.’

अमिताभ बच्चन वर्कफ्रंट

अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ साल 2024 की फिल्म ‘वेट्टैयन’ में नजर आए थे. इसके अलावा हाल ही में उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ का आखिरी एपिसोड भी होस्ट किया और अगले सीजन को लेकर अपडेट भी साझा की. इसके बाद बिग बी ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल की शूटिंग करेंगे, जिसमें वह एक बार फिर अश्वत्थामा के किरदार में नजर आएंगे. नाग अश्विन की ओर से निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग इसी साल मई से शुरू होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version