Amitabh Bachchan: ‘उसने अभिनय से कमाई पहचान…’, ‘कालीधर लापता’ में अभिषेक की तारीफ में अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट
Amitabh Bachchan: हाल ही में अभिषेक बच्चन ने अपनी नई फिल्म ‘कालीधर लापता’ की घोषणा की है. इसके बाद फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया है, जो 4 जुलाई को रिलीज होने वाली है. इसके ट्रेलर में अभिषेक का किरदार बहुत ही सादगी से दिखाया गया है, जिसे लेकर अमिताभ बच्चन ने अभिषेक की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया है.
By Shreya Sharma | June 22, 2025 3:42 PM
Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अकसर अपने बेटे अभिषेक बच्चन को लेकर सोशल मीडिया पर प्यार जताते रहते हैं. वह समय-समय पर अभिषेक के काम की तारीफ करते हैं और उन्हें प्रोत्साहित करते हैं. हाल ही में अभिषेक की नई फिल्म ‘कालीधर लापता’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आई है. यह फिल्म 4 जुलाई 2025 को जी5 पर स्ट्रीम होने वाली है. इसी बीच अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर अपने बेटे के लिए एक भावुक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अभिषेक की मेहनत और अभिनय की सराहना की.
T 5418 – … and there is immense admiration for Abhishek .. “मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे ; जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे” ~हरिवंश राय बच्चन my sons just because you are my sons shall not be my inheritors .. they that shall be my… pic.twitter.com/4hOyjOwczY
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वह मेरे बेटे होंगे.” यह लाइन उन्होंने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता से ली है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा कि अभिषेक ने न सिर्फ एक बेटे के रूप में, बल्कि एक कलाकार के रूप में भी अपना नाम और सम्मान कमाया है. उन्होंने आगे लिखा कि अभिषेक ने फिल्मों में मुश्किल किरदार निभाए हैं और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं करने का साहस दिखाया है.
अमिताभ ने अपने बेटे की आने वाली फिल्म ‘कालीधर लापता’ की भी खुलकर तारीफ की और कहा कि अभिषेक का अलग-अलग किरदार चुनना और उसमें सफल होना सराहनीय है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह अभिषेक की इस नई फिल्म के लिए दुआएं और प्यार भेजते हैं. यह फिल्म एक इमोशनल सफर को दिखाती है, जिसमें एक खोया हुआ इंसान अपने भीतर के सच्चे जीवन की तलाश करता है. ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और अभिषेक के अभिनय की काफी तारीफ हो रही है.