Anant and Radhika Pre-Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में दुनियाभर से कई बड़े सितारों ने शिरकत की. इस जश्न में बॉलीवुड के भी कई स्टार्स ने रंग जमाया.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ इस जश्न में शामिल हुए. बिग बी अपनी पत्नी जया, बेटी श्वेता, अगस्त्य, अभिषेक, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या के साथ शामिल हुए.
सबसे ज्यादा ध्यान अभिषेक, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या के एक वीडियो ने दर्शकों का खींचा. इसमें तीनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को एंजॉय करते दिखे.
वीडियो में अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या म्यूजिक को एंजॉय करते नजर आए. उनके एक्सप्रेशन से लग रहा है कि वो फुल ऑन मोमोंट को एंजॉय कर रहे हैं. तीनों म्यूजिक पर क्लैप करते दिखे.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले खबरें आई थी कि अभिषेक और ऐशवर्या के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कहा जा रहा था कि उनके रिश्ते में कुछ अनबन चल रहा है.
तलाक की अफवाहों के बाद कपल कई बार साथ में नजर आया. अभिषेक के जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने खास पोस्ट लिखा था. अभिषेक की फोटो पोस्ट कर उन्होंने लिखा था, आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, ढेर सारी खुशियां, प्यार, शांति, अच्छे स्वास्थ्य की कामना, भगवान आशीर्वाद दें. चमकते रहो.
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि बच्चन परिवार के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन नहीं रह रही है और वो अपनी बेटी के साथ जलसा में रहती थी.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों साथ में कई इवेंट्स में नजर आए. जिसके बाद फैंस उनके खुश हो गए कि उन दोनों के बीच सबकुछ ठीक है.
अभिषेक बच्चन पिछली बार फिल्म घूमर में नजर आए थे, जिसमें उनकी दमदार एक्टिंग की काफी सराहना की गई थी. अगली बार वो अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित गुलाब जामुन में नजर आएंगे.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर