Anant and Radhika Pre-Wedding: प्री-वेडिंग फंक्शन में झूमा बॉलीवुड, आमिर, शाहरुख-सलमान ने किया डांस, किंग खान बोले-जय श्री राम, VIDEO
Anant and Radhika Pre-Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी के दूसरे दिन कई स्टार्स ने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी. इसमें शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह सहित कई सेलेब्स का नाम शामिल है.
By Divya Keshri | March 3, 2024 12:25 PM
Anant and Radhika Pre-Wedding: गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का जश्न मनाया जा रहा है. जामनगर में 1-3 मार्च को प्री-वेडिंग बैश के दौरान, हर दिन अलग-अलग थीम रखा गया पहले दिन ड्रेस कोड को “एलिगेंट कॉकटेल” के रूप में रखा गया. दूसरे दिन “जंगल फीवर” का ड्रेस कोड था और आखिरी दिन कैुजअल चीक का थीम रखा गया. इस जश्न में दुनियाभर से स्टार्स और कई दिग्गज शामिल हुए. बॉलीवुड से कई स्टार्स ने महफिल की शान बढ़ाई. अब वीडियोज सामने आ रहे हैं, जिसमें शाहरुख खान से लेकर आमिर खान स्टेज पर डांस करते दिख रहे हैं.
शाहरुख खान बोले- जय श्री राम अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में बॉलीवुड, बिजनेस जगत की मशहूर हस्तियां मौजूद रहीं. दूसरे दिन, शनिवार शाम को स्टार्स ने जमकर डांस किया. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख काला कुर्ता, जैकेट और पायजामा पहनकर स्टेज पर पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘जय श्री राम.’ भगवान आप सभी को आशीर्वाद दें. वहीं, एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें किंग खान अपनी फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘झूमे जो पठान’ पर डांस करते दिखे. वीडियो में एक्टर पूरे जोश के साथ नाचते नजर आए.
शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान का डांस वहीं, इस समय सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के कई वीडियोज सामने आ रहे हैं. एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान, तीनों मिलकर स्टेज पर नाटू-नाटू गाने पर डांस करते दिखे. इसके अलावा एक वीडियो में शाहरुख और दिलजीत दोसांझ स्टेज पर थिरकते हुए दिखे. उनके साथ स्टेज पर सुहाना खान, अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा, अनन्या पांडे और शनाया कपूर ने दिलजीत के गाने पर डांस किया.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण गल्लां गुडियां पर एक साथ खुशी से नाचते हुए दिखे. स्टेज पर फुल एनर्जी के साथ दीपिका डांस करते दिखे तो दूसरी तरफ दीपिका ने अपनी प्रेग्नेंसी को ध्यान में रखते हुए अपने डांस मूवमेंट किया. वहीं, अक्षय कुमार ने पंजाबी परफॉर्मेंस में ऊर्जा भर दी. एक्टर ने “गुड़ नालों इश्क मीठा” गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
अंबानी और मर्चेंट ने दुनिया भर से हर फेमस लोगों को आमंत्रित किया है. जिनमें बिजनेस टाइकून, गायक, अभिनेता और खिलाड़ी भी शामिल हुए है. गेस्ट लिस्ट में मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स, सुंदर पिचाई, गौतम अदाणी और सुनील भारती मित्तल के साथ अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे बॉलीवुड हस्तियां और सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी जैसे क्रिकेट आइकन शामिल हुए हैं.