Ananya Panday इन दिनों अपनी अपनी नई साइबर-थ्रिलर फिल्म CTRL के प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान उन्होंने कई बातों का खुलासा भी किया कि कैसे एक बार उनकी एक गलती की वजह से शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान का मोबाइल नंबर हैक हो गया था. आइए बताते हैं इस किस्से के बारे में सबकुछ.
अपना ही नंबर लीक कर दिया
अनन्या पांडे से एक इंटरव्यू के दौरान साइबर खतरों के बारे में बात की. उनसे जब सवाल किया गया कि क्या उनका नंबर कहीं किसी डेटाबेस में नहीं है. तो उन्होंने कहा कि, “नहीं, मैंने एक बार गलती से अपना ही नंबर लीक कर दिया था. यह तब हुआ जब मैं एक इंटरव्यू दे रही थी. अब यह बदल गया है क्योंकि किसी कारण से मेरा फोन छीन लिया गया था. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस थी और इंटरव्यू शुरू हो रहा था. कुछ रिपोर्टर आए और मुझसे पत्रकारों वाली चीजें करने और सवाल पूछने के लिए मेरा नंबर मांगा. तो, तब मैंने नंबर दे दिया लेकिन इंटरव्यू शुरू हो चुका था. और उन्होंने इसे मेरे नंबर के साथ यूट्यूब पर डाल दिया. फिर, यह लीक हो गया.”
Also Read: Salman Khan Relationship: सलमान खान ने खुद किया खुलासा, बताया क्यों मिला प्यार में धोखा?
Also Read: CTRL Review: क्या AI सच में हमारी लाइफ को करता है कंट्रोल, 5 कारण क्यों देखनी चाहिए आपको फिल्म
कैसा हुआ सुहाना खान का नंबर हैक
अनन्या ने आगे अपनी गलती की वजह से सुहाना खान के नंबर हैक होने पर बात की. उन्होंने कहा, “एक बार मैंने गलती से सुहाना का नंबर लीक कर दिया था. मैं उनसे फेसटाइम कर रही थी. और फिर मुझे लगा कि सुहाना फोन नहीं उठा रही है. मैंने तस्वीर का स्क्रीनशॉट लिया और इसे इंस्टाग्राम पर डाल दिया और उसका नंबर वहां था. फिर उसने (सुहाना खान) मुझे कॉल किया, ‘सुनो, मेरा नंबर हैक हो गया’ और मैंने कहा, ‘हे भगवान. क्या हुआ सुहाना? यह बहुत ही अजीब कहानी है’. लेकिन फिर किसी ने उसे बताया कि मैंने ऐसा किया है.”
अनन्या पांडे की कंट्रोल की रिलीज डेट
अनन्या पांडे की CTRL एक साइबर-थ्रिलर है, जिसमें अनन्या पांडे के अपोजिट विहान समत हैं. दोनों फिल्म में नेला अवस्थी और जो मस्कारेन्हास नाम के एक कपल का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी जो नेला के ब्रेकअप से शुरू होती है जब जो नेला को चीट करता है, फिर वह उसे अपनी जिंदगी से हटाने के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐप की मदद लेती है और उसे अपनी खुशियों और जिंदगी का कंट्रोल सौंप देती है. इस फिल्म का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है. यह साइबर थ्रिलर 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स इंडिया पर स्ट्रीम हुई है.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर