अनु कपूर ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कांस्टेबल द्वारा कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर प्रतिक्रिया दी है. पहले उन्होंने इस विषय को टालने की कोशिश की और कहा कि वह कंगना को नहीं पहचानते. लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि कंगना को कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी.
अनु कपूर ने कही ये बात
जब अभिनेता से इस घटना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “ये कंगना जी कौन हैं? प्लीज बताओ ना कौन हैं? जाहिर है आप पूछ रहे हैं तो कोई बहुत बड़ी हीरोइन होंगी? सुंदर हैं क्या?” इस पर एक मीडिया कर्मचारी ने उन्हें बताया कि कंगना अब मंडी से नवनिर्वाचित सांसद हैं, तो अनु ने कहा, “ओहो वो भी हो गई! अभी तो बहुत शक्तिशाली हो गई हैं.” आगे पूछने पर, अनु ने कहा कि कंगना को उस कांस्टेबल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी जिसने उन्हें थप्पड़ मारा, और अगर वह उनकी जगह होते तो ऐसा ही करते.
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई थी ये घटना
मंडी, हिमाचल प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतने के कुछ दिनों बाद, कंगना नई दिल्ली में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस की बैठक में शामिल होने जा रही थी. उन्होंने ये आरोप लगाया कि चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था पार करते समय, सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने उनके चेहरे पर थप्पड़ मारा. कंगना का दावा था कि ऐसा उनके हालिया खालिस्तान पर दिए गए बयानों के कारण हुआ. इसके बाद कुलविंदर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. इस घटना के बाद, कंगना के साथ लंबे समय से झगड़ा करने वाले कई बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने उनपर कई तरह के टिप्पणियां दी, कई लोग उनके साथ खड़े हुए तो कई लोगों ने जमकर कंगना के खिलाफ बयानबाजी की है.
Also Read: Sonakshi Sinha Wedding: पहली बार अपने होने वाले दामाद के साथ नजर आए शत्रुघ्न सिन्हा, देखें वीडियो
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर