जम्मू में हाल ही में पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन हमलों को भारतीय सुरक्षाबलों ने पूरी तरह नाकाम कर दिया. इस बीच अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्टर ने दावा किया वीडियो में हमले के दौरान हुआ धमाका साफ दिखाई देता है. उन्होंने लिखा कि जब देश की सुरक्षा की बात आती है, तो उनका और उनके परिवार का भरोसा पूरी तरह भारतीय सेना और सुरक्षाबलों पर होता है. वीडियो को शेयर कर उन्होंने , मेरे कजिन भाई सुनील खेर ने ये वीडियो अपने घर जम्मू से भेजा है. मैंने उन्हें तुरंत कॉल कर के पूछा कि क्या वह और उनकी फैमिली सेफ है. वह थोड़ा हंसा कर उसने गर्व से कहा, भैया! हम भारत में है! हम हिंदुस्तानी है. हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी कर रही है. आप टेंशन मत लो. वैसे भी कोई भी मिसाइल हम जमीन पर नहीं लगने दे रहे.” जय माता की! भारत माता की जय!
संबंधित खबर
और खबरें