April Upcoming Movies: सिकंदर-छावा की बैंड बजाने अप्रैल में रिलीज होगी ये फिल्में, लिस्ट में सनी और अक्षय की मूवी शामिल

April Upcoming Movies: केसरी चैप्टर 2 से जाट तक

By Sheetal Choubey | March 25, 2025 1:48 PM
an image

April Upcoming Movies: मार्च का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए बेहद खास रहा. इस महीने इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘छावा’ रिलीज हुई और बहुत जल्द फैंस को ईदी देने के लिए सलमान खान की मोस्ट अवेटेड ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ऐसे में अगर अब आप यह सोच रहे हैं कि अगले महीने के लिए दमदार फिल्मों का कलेक्शन खत्म हो गया है तो आप गलत हैं क्योंकि अप्रील महीने में कई ऐसी फिल्में आ रही हैं, जिसका इंतजार दर्शक आंखें बिछाए बैठे हैं. इनमें सनी देओल की ‘जाट’ से लेकर अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ शामिल है. आइए पूरी लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.

भूल चूक माफ

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’ 10 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. यह एक रोमांटिक-कॉमेडी है, जो रिश्तो में होने वाली गलतियों और माफ करने की ताकत पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन करण शर्मा संभाल रहे हैं.

जाट

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है. यह एक एक्शन ड्रामा है, जिसे लिखा कर डायरेक्ट गोपीचंद मलिनेनी ने किया है.

फूले

प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की ‘फूले’ 11 अप्रैल को थिएटर्स में रिली होने के लिए तैयार है. अनंत महादेवन की निर्देशित यह फिल्म ज्योतिराव फूले और सावित्रीबाई फूले की जीवन पर आधारित बायोपिक है.

केसरी चैप्टर 2

अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की ‘केसरी चैप्टर 2’ फिल्म 18 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. फिल्म की कहानी जलियावाला बाग हत्याकांड की कहानी पर आधारित है. इस ऐतिहासिक ड्रामा को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है.

द भूतनी

एक्ट्रेस मौनी रॉय की ‘द भूतनी’ 18 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होगी. यह एक हॉरर कॉमेडी है, जिसके डायरेक्टर सिद्धांत सचदेव हैं.

ग्राउंड जीरो

इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है. यह एक थ्रिलर मूवी है, जिसके डायरेक्टर तेजस विजय देओस्कर हैं.

यह भी पढ़े: Stree 3 से पहले पता चल गया! श्रद्धा कपूर फिल्म में विक्की के कान में क्या बोलती हैं? स्क्रिप्ट हुआ वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version