क्या Ajay Devgn और R Madhavan निभा रहे हैं ‘मां’ में स्पेशल रोल? काजोल ने क्लियर किया कन्फ्यूजन

Ajay Devgn R Madhavan: काजोल इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मां को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. हॉरर ड्रामा 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब काजोल ने बताया है कि क्या मूवी में अजय देवगन या आर. माधवन का सरप्राइज अपीयरेंस देखने को मिल सकता है.

By Ashish Lata | June 12, 2025 12:53 PM
an image

Ajay Devgn R Madhavan: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अपनी अपकमिंग फिल्म मां के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. पौराणिक हॉरर ट्विस्ट का निर्माण किसी और ने नहीं बल्कि अजय देवगन ने किया हैं. फिल्म में शैतान की खौफनाक दुनिया से जुड़े कनेक्शन दिखाए गए हैं और फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि क्या इसमें अजय या आर. माधवन का सरप्राइज अपीयरेंस देखने को मिल सकता है. इन अटकलों पर काजोल ने रिएक्ट किया है.

क्या मां में अजय देवगन और आर माधवन का होगा कैमियो

काजोल ने पिंकविला संग बात करते हुए कहा, “नहीं, नहीं… अजय या आर माधवन फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे. काश आपने मुझे यह सुझाव हमारी शूटिंग से पहले दिया होता, तो हम शायद शूट भी कर लेते.” मां अभिनेत्री ने आगे कहा, “लेकिन, अब बहुत देर हो चुकी है. फिल्म रिलीज होने वाली है. हम अभी इतना कुछ नहीं जोड़ सकते. मुझे उम्मीद है कि अगर आपको फिल्म बहुत पसंद आई, तो मां 2 भी आएगी.”

मां के बारे में

विशाल फुरिया की ओर से निर्देशित और साईविन क्वाड्रास की ओर से लिखित मां को निर्माता अजय देवगन, ज्योति देशपांडे और कुमार मंगत पाठक की ओर से समर्थित किया गया है. साथ ही जियो स्टूडियो और देवगन फिल्म्स इस प्रोजेक्ट को प्रस्तुत कर रहे हैं. फिल्म का संगीत हर्ष उपाध्याय, रॉकी खन्ना और शिव मल्होत्रा ​​ने दिया है.

मां में ये स्टार्स हैं मौजूद

इस पौराणिक हॉरर ड्रामा में काजोल के साथ रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह, सुरज्यसिखा दास, यानि भारद्वाज, रूपकथा चक्रवर्ती और खेरिन शर्मा जैसे प्रभावशाली कलाकार शामिल हैं. बहुप्रतीक्षित फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है. इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु और बंगाली में रिलीज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Panchayat 4: क्या इस सीजन में रिंकी और सचिव जी की लवस्टोरी आगे बढ़ेगी? सीजन 1 में हुई थी पहली मुलाकात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version