Metro In Dino: अर्जुन कपूर ने सारा अली खान- आदित्य रॉय कपूर की मूवी का किया रिव्यू, कहा- ये वह फिल्म है जो देखने के बाद…

Arjun Kapoor Reviews Metro In Dino: सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' रिलीज के बाद से ही चर्चा में आ गई. फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. मूवी की कहानी की तारीफ हो रही है. अर्जुन कपूर ने मूवी का रिव्यू किया है.

By Divya Keshri | July 4, 2025 1:45 PM
an image

Arjun Kapoor Reviews Metro In Dino: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ आज थिएटर्स में रिलीज हो गई है. फिल्म के रिलीज से पहले मेकर्स ने एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल हुए. इसमें बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर भी थे. उन्होंने मूवी का रिव्यू किया है और इसकी तारीफ की है. उन्होंने दर्शकों से मूवी देखने के लिए भी कहा है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा.

अर्जुन कपूर ने मेट्रो इन दिनों का किया रिव्यू

अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ का पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, कल रात मैंने मेट्रो इन दिनों देखी. इतनी दिल से बनी हुई, इतनी सच्चाई से भरी फिल्म. ये वह फिल्म है जो देखने के बाद भी आपके साथ बनी रहती है. असली कहानियां, असली जज्बात. जरूर जाकर महसूस कीजिए इस फिल्म को. इसके साथ उन्होंने फिल्म के स्टारकास्ट को टैग भी किया है. मूवी में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर, अली फजल, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा भी हैं.

इस फिल्म में नजर आएंगे अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर दिखी थी. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जो दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल नहीं हो पाई थी. उनकी अपकमिंग फिल्म नौ एंट्री 2 है, जिसमें उनके साथ दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन है. बोनी कपूर और अनीस बज्मी की ये फिल्म अगले साल यानी 2026 के दीवाली पर रिलीज हो सकती है.

यह भी पढ़ें- Metro In Dino Box Office Collection Day 1: ब्लॉकबस्टर या फुस्स? ओपनिंग डे पर ‘मेट्रो इन दिनों’ ने की इतनी कमाई, जानकर हो जाएंगे हैरान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version