Aryan Khan: एक्टर नहीं डायरेक्टर बन इस सीरीज से डेब्यू करेंगे SRK के बेटे आर्यन खान, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम

Aryan Khan: शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान अपने डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनकी निर्देशित वेब सीरीज स्त्री होगी. इस बात की अनाउंसमेंट आर्यन के पिता शाहरुख खान ने एक खास अंदाज में की है.

By Sheetal Choubey | November 20, 2024 1:29 PM
an image

Aryan Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान इंडस्ट्री के मशहूर स्टार किड्स में से एक हैं. पिछले साल 2023 में उनकी छोटी बेटी सुहाना खान ने ‘द आर्चीज’ से अपना डेब्यू किया था. अब जल्द ही आर्यन भी बॉलीवुड का हिस्सा बनने को तैयार हैं, लेकिन खास बात यह है कि आर्यन बतौर एक्टर नहीं, बल्कि एक डायरेक्टर के रूप में इंडस्ट्री में कदम रखेंगे. उनके पिता शाहरुख खान ने एक खास अंदाज में उनके डेब्यू वेब सीरीज की अनाउंसमेंट की है. ऐसे में अगर आप भी इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं, तो आइए बताते हैं ये कब और कहां होगी स्ट्रीम.

यहां देखें अनाउंसमेंट की पोस्ट-

आर्यन की डेब्यू सीरीज कब और कहां होगी रिलीज?

आर्यन खान के निर्देशन में तैयार हो रही वेब सीरीज अगले साल 2025 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. ये सीरीज शाहरुख खान और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है. हालांकि, उनकी इस सीरीज के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म में कई बड़े एक्टर्स का कैमियो देखने को मिल सकता है. नेटफ्लिक्स ने कल 19 नवंबर, 2024 को एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए आर्यन खान के डेब्यू को कंफर्म किया है. इसके नीचे कैप्शन में लिखा है, ‘इस 2025: नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट गौरी खान के प्रोडक्शन और आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी एक अनूठी बॉलीवुड सीरीज के लिए एक साथ आए हैं. नेटफ्लिक्स पर बॉलीवुड का ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा. एक बिल्कुल नई सीरीज में आर्यन खान के डायरेक्शन की पहली पेशकश, जल्द ही आ रही है.’

शाहरुख खान ने खास अंदाज में किया ऐलान

शाहरुख खान ने भी अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए आर्यन खान के डेब्यू की अनाउंसमेंट की है. इस पोस्ट के उन्होंने लिखा, “ये एक खास दिन है जब दर्शकों के लिए एक नई कहानी पेश की जा रही है. आज का दिन और भी खास है क्योंकि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और आर्यन खान नेटफ्लिक्स पर अपनी नई सीरीज पेश करने के लिए अपनी जर्नी पर निकल पड़े हैं. उन्होंने आगे लिखा है कि स्टोरी टेलिंग, नियंत्रित अराजकता…गस्टी सीन्स और ढेर सारा एंटरटेनमेंट और इमोशन्स हैं. आर्यन आगे बढ़ें और लोगों को एंटरटेन करें. और याद रखें, शो बिजनेस जैसा कोई बिजनेस नहीं है!”

Also Read: Star Kids Debut: 2025 में होगी बॉलीवुड के इन स्टार किड्स की एंट्री

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version