VIDEO: 91 साल की उम्र में आशा भोसले ने किया ‘तौबा तौबा’ गाने का हुक स्टेप, डांस देख दर्शकों ने ऐसे किया रिएक्ट

आशा भोसले ने करण औजला और विक्की कौशल का गाना 'तौबा तौबा' एक कॉन्सर्ट में गाया. उन्हें ये सॉन्ग गाते देख दर्शक काफी खुश हो गए. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा.

By Divya Keshri | December 30, 2024 10:29 AM
an image

विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म बैड न्यूज का गाना तौबा तौबा लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है. करण औजला के हिट ट्रैक में हर किसी ने विक्की के डांस की तारीफ की. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिग्गज गायिका आशा भोसले तौबा तौबा गाने का सिग्नेचर स्टेप करती दिख रही है. वीडियो पर खुद करण ने रिएक्ट किया है और इसपर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पा रहे.

91 साल की उम्र में आशा भोसले ने किया तौबा तौबा का हुक स्टेप

दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दुबई में आशा भोसले अपने कॉन्सर्ट में गाना तौबा तौबा गाती दिख रही है. वीडियो में सिंगर व्हाइट साड़ी पहने स्टेज पर सॉन्ग का सिग्नेचर स्टेप भी करती दिखी. उन्हें डांस करता देख लाइव ऑडियंस उन्हें चियर करने लगे. 91 साल की आशा भोसले ने अपने इस अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया. वीडियो को करण औजला ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और एक लंबा सा नोट भी लिखा. सिंगर ने लिखा, “मैंने इसे 27 साल की उम्र में लिखा था. उन्होंने इसे 91 साल की उम्र में मुझसे बेहतर गाया.”

करण औजला ने आशा भोसले के नाम लिखा पोस्ट

करण औजला ने अपने इंस्टा स्टोरी पर आशा भोसले को टैग करते हुए लिखा, संगीत की लिविंग गॉडेस, अभी-अभी तौबा तौबा गाया है. एक सॉन्ग जो एक छोटे से गांव में पले-बढ़े एक बच्चे की ओर से लिखा गया था, जिसका कोई म्यूजिक बैकग्राउंड नहीं थी और संगीत वाद्ययंत्रों का कोई ज्ञान नहीं था. इस सॉन्ग ना केवल फैंस बल्कि संगीत कलाकारों के बीच भी बहुत प्यार और मान्यता प्राप्त कर चुका है, लेकिन यह पल वास्तव में ऐतिहासिक है और मैं इसे कभी नहीं भूल सकता. मैं सचमुच धन्य और आभारी हूं.”

यह भी पढ़ें- आशा भोसले को इस बात का आज भी है अफसोस, 90वें जन्मदिन पर अपनी जिंदगी से जुड़े कई मजेदार किस्से किए शेयर

यह भी पढ़ें- सिंगिंग ही नहीं, एक्टिंग भी कर चुकी हैं आशा भोंसले, जानें किस फिल्म में किया था काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version