Athiya Shetty ने 3 फिल्मों के बाद छोड़ा बॉलीवुड, पिता सुनील शेट्टी ने बताई वजह
Athiya Shetty: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. आज भी उनकी फैन फॉलोइंग बहुत है. सुनील शेट्टी के साथ-साथ उनकी बेटी अथिया शेट्टी और बेटा अहान शेट्टी भी बॉलीवुड में काम कर रहे है. हालांकि अथिया शेट्टी ने बॉलीवुड को छोड़ने का फैसला लिया है, जिसके बाद सुनील शेट्टी ने बेटी के इस फैसले के पीछे की वजह बताई है.
By Shreya Sharma | May 22, 2025 1:55 PM
Athiya Shetty: हेरा फेरी के श्याम यानी सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म केसरी वीर और हेरा फेरी 3 को लेकर सुर्खियों में है. कई सालों से उन्होंने इस इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में की है. आज भी उनकी एक्टिंग फैंस को बहुत पसंद आती है. उनके परिवार में उनके अलावा उनकी बेटी अथिया शेट्टी और बेटा अहान शेट्टी भी बॉलीवुड के स्टार्स है. हालांकि अथिया ने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला लिया है. अथिया शेट्टी आखिरी बार फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में दिखाई दी थी, जो 2019 में रिलीज हुई है. इसके बाद उन्होंने अपने पिता सुनील शेट्टी को कहा कि अब वह फिल्म नहीं करना चाहती है.
अथिया शेट्टी फिल्मों में नहीं करना चाहती काम
सुनील शेट्टी ने जूम को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अथिया शेट्टी के बॉलीवुड से बाहर होने की वजह बताते हुए कहा, ‘अथिया ने मुझे खुद आकर कहा कि बाबा मैं अब फिल्म नहीं करना चाहती हूं और मैं इसे छोड़ना चाहती हूं. मैं इसके लिए उसको सलाम करता हूं कि उसने कहा मैं अब इंटरेस्टेड नहीं हूं. मैं अब कोई भी फिल्म नहीं करना चाहती. फिल्म मोतीचूर चकनाचूर के बाद अथिया के पास कई फिल्में आई लेकिन उसने कहा मैं नहीं करना चाहती और मैं ऐसे ही कंफर्टेबल हूं.’
3 फिल्मों में काम कर चुकी है अथिया शेट्टी
सुनील ने आगे बताया की ‘आज अथिया अपने लाइफ का सबसे अहम किरदार निभा रही है. वह एक बेस्ट फिल्म में काम कर रही है, जो है उसकी लाइफ. इसमें उसका किरदार एक मां का है और वह इसे बहुत पसंद करती है.’ आपको बता दें, अथिया शेट्टी ने सूरज पंचोली के साथ हीरो फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद वह मुबारकां और फिर मोतीचूर चकनाचूर फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम कर चुकी है. हालांकि यह फिल्म नहीं चल पाई. इसके बाद जनवरी 2023 में अथिया ने क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की और इस साल 24 मार्च 2025 को अथिया ने एक बेटी को जन्म दिया है.