Auron Mein Kahan Dum Tha Collection: तीन दिन में ही हांफने लगी अजय देवगन की फिल्म, 10 करोड़ भी कमाना हुआ मुश्किल
अयज देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल है. फिल्म जैसे-तैसे आगे बढ़ रही है. रविवार को भी इसने कोई शानदार कमाई नहीं की. वहीं, फिल्म उलझ का भी हाल अजय की मूवी जैसा ही है.
By Divya Keshri | August 5, 2024 11:06 AM
Auron Mein Kahan Dum Tha Box Office Collection Day 3: नीरज पांडे की रोमांटिक फिल्म औरों में कहां दम था 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर अजय और जान्हवी कपूर की फिल्म उलझ की क्लैश हुई. तीन दिन हो गए है फिल्म के रिलीज को, लेकिन दोनों ही मूवीज बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का ध्यान खींचने नाकाम होते दिख रहे हैं. हालांकि रविवार को दोनों की फिल्मों को फायदा मिला और कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई. आपको बताते हैं किसने कितनी कमाई की.
औरों में कहां दम था नहीं लुभा पा रही दर्शकों को
अजय देवगन और तब्बू ने साथ में कई फिल्में की है. औरों में कहां दम था उनकी 11वीं फिल्म है, जिसमें दोनों ने स्क्रीन शेयर किया है. रिलीज के बाद पहले संडे को फिल्म ने कोई जबरदस्त कमाई नहीं की. Sacnilk की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने तीसरे दिन 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अभी तक मूवी ने 6.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं, मंडे टेस्ट में फिल्म पास होती है या नहीं, ये देखने लायक होगा. वैसे हिट होने के लिए 100 करोड़ का आंकड़ा फिल्म को पार करना होगा, जो मुमकिन नहीं दिख रहा.
वहीं, जान्हवी कपूर की फिल्म उलझ का भी हाल औरों में कहां दम था जैसा ही बॉक्स ऑफिस पर दिख रहा है. मूवी दर्शकों को सिनेमाहाल में लाने के लिए संघर्ष करती दिख रही है. Sacnilk के अर्ली ट्रेंड के मुताबिक, रविवार को मूवी ने सिर्फ 2 करोड़ रुपये की कमाई की. अबतक ये 10 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई. टोटल कमाई की बात करें तो फिल्म ने अभी तक केवल 4.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जैसा अभी फिल्म का हाल है, इससे तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोमवार को भी इसका हाल बेहाल रहेगा.