आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने शानदार एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली हैं. आयुष्मान ने एक से बढ़कर एक फिल्में की, जो समाज को अलग संदेश देती है. हर फिल्म में उन्होंने अलग- अलग किरदार निभाकर लोगों के दिल पर गहरा छाप छोड़ा है. अब खबर आ रही है कि उनकी अब तक की पांच सुपरहिट फिल्मों का पुनर्निमार्ण दक्षिण में किया जाएगा. इस बात से एक्टर ने खुशी जताई है.
Also Read: अब लॉकडाउन में पढ़ाई करेंगे आयुष्मान खुराना, शुरू कर रहे ऑनलाइन इंडियन हिस्ट्री का कोर्स
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी पांच सुपरहिट फिल्मों का पुनर्निर्माण दक्षिण में किया जाएगा. ‘अंधाधुन’ तेलुगू और तमिल में बनेगी और ‘ड्रीम गर्ल’ तेलुगू, ‘विक्की डोनर’ तमिल में बनाई गई है. इनके अलावा ‘आर्टिकल 15’ को तमिल और ‘बधाई हो’ को तेलुगू में बनाए जाने की बात पर भी विचार किया जा रहा है. बधाई हो के तेलुगु रीमेक में नागा चैतन्य लीड रोल में होंगे.
इस बारे में आयुष्मान ने आईएएनएस को बताया, ‘यह जानना काफी संतुष्टिदायक और अभिभूत कर देने वाला रहा कि मेरी कई सारी फिल्मों का पुनर्निमार्ण किया जा रहा है/गया है. मैंने हमेशा से यह माना है कि सिनेमा का असली परीक्षण यह है कि वह कितना सार्वभौमिक है क्योंकि जैसा कि हमने देखा है कि फिल्मों में भाषा, संस्कृति और सीमाओं के पार जाने की क्षमता है.’
आयुष्मान खुराना कहते हैं, ‘क्रिएटीविटी एक कोलैबोरेटिव प्रोसेस है और मैं बड़ा भाग्यशाली रहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सबसे शानदार सोच रखने वाले दिमागों के साथ मेरे बेहतरीन आर्टिस्टिक रिलेशन बने. मैं सभी विजनरी फिल्म-मेकर्स और स्क्रिप्ट-राइटर्स को भी क्रेडिट देता हूं, जिनके काम का रीमेक बनाया जा रहा है, क्योंकि यह उनके आइडिया का पॉवर दिखाता है, जिसने लैंग्वेज के बैरियर के बावजूद ऑडियंस और फिल्म निर्माताओं को अपील किया. अपने सिनेमा का मुझे हिस्सा बनाने के लिए मैं उन सबको धन्यवाद देता हूं.’
वहीं, हाल में ही अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है. फिल्म 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन ने सारा खेल बिगाड़ दिया. फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि स्थितियां कब सामान्य होंगी और फिल्में रिलीज हो पाएंगी. ऐसे में इस फिल्म मेकर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर रुख करने का फैसला किया.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर