Azaad Song Ajeeb-O-Gareeb: राशा थडानी-अमन देवगन की केमिस्ट्री ने लूटी महफिल, फैंस बोले- अरिजीत की आवाज…

Azaad Song Ajeeb O Gareeb: राशा थडानी और अमन देवगन की फिल्म का दूसरा गाना 'अजीब-ओ-गरीब' रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में दो घोड़े की लवस्टोरी देखने को मिल रही है.

By Ashish Lata | January 10, 2025 5:31 PM
an image

Azaad Song Ajeeb O Gareeb: अजय देवगन और अभिषेक कपूर की फिल्म आजाद 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फिल्म से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन डेब्यू करने जा रहे हैं. बीते दिनों पीरियड ड्रामा का धांसू ट्रेलर रिलीज किया गया था. इसके अलावा राशा का सॉन्ग ऊई अम्मा भी ट्रेंड कर रहा है. अब मेकर्स ने आजाद का दूसरा गाना ‘अजीब-ओ-गरीब’ रिलीज कर दिया. इसको अरिजीत सिंह और हंसिका पारीक ने खूबसूरती से गाया है. दिल छू लेने वाले इस ट्रैक में दो घोड़ों के बीच की लवस्टोरी देखने को मिल रही है. राशा और अमन की केमिस्ट्री भी लाजवाब है. फैंस सॉन्ग को देखकर काफी खुश हैं. एक यूजर ने लिखा, ”कितने प्यारे लग रहे हैं राशा और अमन… यह फिल्म कमाल की होगी.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”वो इश्क हाय क्या जो थोड़ा #अजीब गरीब ना हो….अरिजीत सिंह की आवाज… कहर ढा रही है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”उफ्फ, पुराना रेट्रो टाइप मेलोडी, गाने में क्या फील है, अरिजीत है तो बात ही अलग है,,शुद्ध आशीर्वाद…”

यह भी पढ़ें- Azaad Trailer: अजय देवगन की फिल्म आजाद का धांसू ट्रेलर आउट, राशा-अमन की जोड़ी देख फैंस बोले- धमाल मचने वाला…

यह भी पढ़ें- Azaad में अजय देवगन संग काम करने पर अमन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं किरदार नहीं…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version