बागी 3 के डॉयरेक्टर अहमद खान ने ‘ थप्पड़ ‘ पर उठाए सवाल, तो तापसी ने दिया मुहतोड़ जवाब

बॉलीवुड एक्‍टर टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्‍टारर फिल्‍म ‘बागी 3’ अपनी रिलीज के बाद लगातार चर्चा में बनी हुई है। अहमद खान (Ahmed Khan) के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर भी शानदार कमाई कर रही है। वहीं इन सबके बीच इस फिल्‍म के डायरेक्टर अहमद खान एक्‍ट्रेस तापसी पन्‍नू की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘थप्पड़’ पर अपनी एक प्रतिक्र‍िया देकर सुर्खियों में आ गए हैं

By Mohan Singh | March 8, 2020 4:55 PM
an image

मुंबई : बागी 3 के डॉयरेक्टर इन दिनों अपनी फिल्म की बजाए तापसी स्टारर थप्पड़ को लेकर ज्यादा चर्चा में हैं. अहमद खान ने मुंबई मिरर को दिए गए इंटरव्यू में थप्पड़ के कॉन्सेप्ट पर सवाल उठाए हैं. अहमद की प्रतिक्रिया पर तापसी ने भी मुहतोड़ जवाब दिया है.

अहमद खान ने इंटरव्यू में बताया उनको ‘थप्पड़’ का कॉन्सेप्ट बिलकुल भी नहीं भाया. उन्होंने कहा ‘ मुझे संमझ नहीं आया कि अगर पति ने पत्नी को थप्पड़ मार दिया तो क्या पत्नी पति को हमेशा के लिए छोड़ देगी ? अगर उसे समस्या है तो उसे पति को बदले में एक नहीं बल्कि दो थप्पड़ मारने चाहिए.

अगर मैं अपनी पत्नी को थप्पड़ मारू तो वह भी मुझे बदले में थप्पड़ मारकर मामले को खतम कर सकती है. अगर मैं उसे कहूं कि मैं उसके साथ और नहीं रह सकता तो वो भी मुझे यही कह सकती है लेकिन क्या एक थप्पड़ यह डिसाइड करेगा कि कपल साथ में रह सकता है या नहीं? हालांकि, हर किसी का पॉइंट ऑफ व्यू अलग हो सकता है और स्थिति को देखने का नजरिया भी अलग हो सकता है.

वहीं अहमद खान की इस बात का तापसी ने जवाब दिया और कहा ‘ वह उन मुद्दों पर फिल्में बनाते हैं. जो उन्हें सही लगे और हम भी ऐसा ही करते हैं.आखिर में दर्शक ही हैं जो फाइनल वर्डिक्ट देते हैं.

बता दें, थप्पड़ में तापसी ने अमृता नाम का किरदार निभाया है. जो कि एक पार्टी में पति से ‘थप्पड़’ खाने के बाद उससे तलाक ले लेती है.अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने नौ दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुल 23.50 करोड़ रु की कमाई की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version