Baazigar के लिए शाहरुख थे तीसरी पसंद, पहले इन दो एक्टर्स ने किया था मना

Baazigar: शाहरुख खान की बाजीगर बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस मूवी तो एसआरके को सही मायने में बॉलीवुड का किंग बनाया. इसमें एक्टर ने ऐसा अवतार दिखाया जो पहले कभी नहीं देखा गया था. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि इस मूवी के लिए मेकर्स की पहली पसंद शाहरुख नहीं बल्कि कोई और एक्टर थे.

By Ashish Lata | April 26, 2025 3:38 PM
an image

Baazigar: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बाजीगर उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. यह फिल्म बहुत बड़ी हिट रही और इसमें शाहरुख खान ने एक ऐसा अवतार दिखाया, जो पहले कभी नहीं देखा गया था. काजोल संग उनकी जोड़ी को भी दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया. हालांकि क्या आप जानते हैं कि इस थ्रिलर फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद शाहरुख खान नहीं बल्कि कोई और एक्टर थे. लेखक रॉबिन भट्ट ने सालों बाद इस राज से पर्दा उठाया है.

बाजीगर के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे शाहरुख खान

रॉबिन भट्ट ने हाल ही में खुलासा किया कि अक्षय कुमार और सलमान खान ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था, तब जाकर वह एसआरके के पास आए. रॉबिन ने फ्राइडे टॉकीज से कहा, “एक दिन मुझे कॉल आया और पूछा गया कि क्या मैंने ‘ए किस बिफोर डाइंग’ फिल्म देखी है. मैंने कहा कि यह मूल रूप से एक उपन्यास थी. मैंने इसे पढ़ा है और हम निश्चित रूप से इस पर एक फिल्म बना सकते थे. फिर मुझे एक स्क्रिप्ट लिखने के लिए कहा गया, क्योंकि अब्बास-मस्तान इसे निर्देशित करना चाहते थे. इस तरह बाजीगर का जन्म हुआ.”

कैसे शाहरुख खान को मिली बाजीगर

रॉबिन ने कहा, “मैंने लिखना तो पूरा कर लिया था, लेकिन हमें नहीं पता था कि किसे कास्ट करना है. हम अक्षय के पास गए, उन्होंने मना कर दिया. फिर सलीम खान के पास गए और उन्होंने कहा, ‘सलमान यह फिल्म क्यों करेंगे?’ उन्होंने भी मना कर दिया.” रॉबिन को तब लगा कि केवल शाहरुख खान ही फिल्म साइन करने के लिए राजी होंगे.

शाहरुख खान ने फिल्म के लिए रखी एक शर्त

उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि मैं और शाहरुख विला नामक होटल में ठहरते थे. वह राजू बन गया जेंटलमैन की सिटिंग के लिए वहां आते थे. एक दिन, मैंने उन्हें कहानी सुनाई और जब हम इंटरवल पर पहुंचे, तो शाहरुख खुशी-खुशी फिल्म करने के लिए तैयार हो गए. उन्होंने दूसरा पार्ट सुनने की परवाह नहीं की.” हालांकि, शाहरुख की एक शर्त थी कि मैं फिल्म तभी करूंगा जब आप स्क्रिप्ट को वैसे ही छोड़ देंगे. आप किरदार को सही ठहराने या उसे ग्रे बनाने की कोशिश नहीं करेंगे.”

बाजीगर के बारे में

अब्बास-मस्तान की ओर से निर्देशित, बाजीगर साल 1993 में सिनेमाघरों में आई. इस कल्ट क्लासिक ने शाहरुख के फिल्मी करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित किया. अक्सर रोमांटिक हीरो कहे जाने वाले शाहरुख खान ने इस मूवी में अजय शर्मा/विकी मल्होत्रा ​​की भूमिका में अपनी चमक बिखेरी. इस क्राइम ड्रामा में काजोल, शिल्पा शेट्टी, जॉनी लीवर और दलीप ताहिल भी प्रमुख भूमिकाओं में थे.

यह भी पढ़ें- Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार की कोर्ट रूम ड्रामा ने जाट और ग्राउंड जीरो को जटाई धूल, कलेक्शन में निकल गई आगे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version