जानें बेबी जॉन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म बेबी जॉन का छठे दिन का कलेक्शन बहुत कम है. फिल्म ने सिर्फ 1.85 करोड़ रुपये कमाए. टोटल कमाई फिल्म ने 30.50 करोड़ रुपये की कर ली है. फिल्म का बजट करीब 160 करोड़ है. जानें डे वाइज मूवी का कलेक्शन-
- Baby John Box Office Collection Day 1: 11.25 करोड़ रुपये
- Baby John Box Office Collection Day 2: 4.75 करोड़ रुपये
- Baby John Box Office Collection Day 3: 3.65 करोड़ रुपये
- Baby John Box Office Collection Day 4: 4.25 करोड़ रुपये
- Baby John Box Office Collection Day 5: 4.75 करोड़ रुपये
- Baby John Box Office Collection Day 6: 1.85 करोड़ रुपये
टोटल कमाई फिल्म ने 30.50 करोड़ रुपये की कर ली है.
बेबी जॉन के लिए मेकर्स को कीर्ति सुरेश का नाम इस एक्ट्रेस ने सुझाया
कीर्ति सुरेश ने गलाटा इंडिया से बातचीत में बताया कि बेबी जॉन के लिए सामंथा रुथ प्रभु ने मेकर्स को कीर्ति का नाम सुझाया था. एक्ट्रेस ने कहा, “जब यह हो रहा था, तब शायद वह मेरे बारे में सोच रही थी, यही बात वरुण धवन ने भी मुझे बताई थी. इस बात के लिए मैं उनकी बहुत आभारी हूं. उनका ये कहना कि, कीर्ति इस किरदार को अच्छे से निभाएंगी. उनका थेरी में परफॉर्मेंस तमिल में मेरा फेवरेट है. ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत डरी हुई थी.”
यह भी पढ़ें- Baby John Box Office Day 5: बेबी जॉन हिट हुई या फ्लॉप? वरुण धवन की फिल्म ने पुष्पा 2 के आगे टेके घुटने, जानें कलेक्शन
यह भी पढ़ें- क्या बेबी जॉन के पिटने पर एटली गंवाएंगे इतने करोड़? वरुण धवन को सुपरस्टार नहीं बना पाए साउथ फिल्ममेकर