Baby John First Review: वरुण धवन की फिल्म का आया पहला रिव्यू सामने, सलमान खान का कैमियो होगा बहुत खास
Baby John First Review: वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की एक्शन फिल्म बेबी जॉन इसी महीने 25 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है और इसके रनटाइम की भी जानकारी सामने आ चुकी है.
By Divya Keshri | December 17, 2024 12:33 PM
Baby John First Review: वरुण धवन अपनी थ्रिलर फिल्म बेबी जॉन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म का ट्रेलर मेकर्स ने जारी कर दिया है और इसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया. मूवी में पहली बार कीर्ति सुरेश और वरुण साथ में काम कर रहे हैं. जैकी श्रॉफ खलनायक के रोल में दिखेंगे, जबकि वामिका गब्बी भी एक अहम रोल में नजर आएंगी. फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के खास मौके पर रिलीज होगी. फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है.
बेबी जॉन का आया पहला रिव्यू
सलमान खान बेबी जॉन में कैमियो रोल में दिखेंगे और उन्हें देखने के लिए फैंस बेताब है. फिल्म का पहला रिव्यू ऑलवेज बॉलीवुड ने दिया है. इसके मुताबिक, अभी बेबी जॉन का सेंसर कॉपी देखकर खत्म किया है. एक वर्ड में कहूं तो यह वरुण धवन की अबतक की बेस्ट एक्शन फिल्म है. सलमान खान का कैमियो वाकई खास है. फिल्म में कीर्ति सुरेश ने अपनी चमक बिखेरी है. फिल्म का रनटाइम 2 घंटे और 44 मिनट है.
In one word, it's the best ever mass action movie from #VarunDhavan 🔥🔥. And #SalmanKhan𓃵 cameo is something really special here 🔥🔥#KeerthySuresh shines A class..
बेबी जॉन में वरुण धवन डीसीप जॉन/ सत्य वर्मा आईपीएस के किरदार में दिखेंगे, जबकि कीर्ति सुरेश उनकी वाइफ मीरा का रोल प्ले कर रही है. इंडिया टुडे संग एक इंटरव्यू में वरुण ने बताया कि बेबी जॉन फिल्म थेरी ऑडॉप्शन है. उन्होंने कहा, ”जब एटली इस फिल्म को लेकर आए थे, तो इसके पीछे एक वजह थी. उन्होंने कहा था कि हमें इस फिल्म के भूगोल में बहुत कुछ बदलाव करना होगा. हमें इसका ऑडॉप्शन के तौर पर यूज करना होगा और इसे रीमेक नहीं बनाना है. मुझे लगता है यही कहा गया है.” गौरतलब है कि फिल्म के प्रमोशन के दौरान वरुण ने सलमान के कैमियो को लेकर कहा था कि उनका 5-6 मिनट का होगा और उनकी एंट्री दर्शकों को काफी समय तक याद रखेगा.