Badass Ravikumar Lifetime Collection: 20 करोड़ के बजट में बनी बैडएस रविकुमार फ्लॉप हुई या हिट? 8वें दिन कितना रहा कलेक्शन

Badass Ravikumar Lifetime Collection: फिल्म 'बैडएस रविकुमार' 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मूवी में कीर्ति कुल्हारी, सनी लियोनी, मनीष वाधवा, संजय मिश्रा, सौरभ सचदेवा ने काम किया हैं. फिल्म की कमाई अब बहुत कम हो गई है.

By Divya Keshri | February 15, 2025 3:24 PM
an image

Badass Ravikumar Lifetime Box Office: हिमेश रेशमिया की हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में नाकाम रही. फिल्म जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा के साथ 7 फरवरी को रिलीज हुई. हालांकि लवयापा से हिमेश की फिल्म ने बेहतर कमाई की. शुरुआती दिनों में फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया, लेकिन फिर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई. फिल्म का बजट करीब 20 करोड़ रुपये था और मूवी ने रिलीज के आठ दिन बाद सिर्फ 8 करोड़ रुपये की कमाई की.

बैडएस रविकुमार का लाइफ टाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ की बॉक्स ऑफिस पर एक ही हफ्ते में हालत खराब हो गई. फिल्म अपने बजट की लागत भी निकालने में सफल ना हो सकी. इसकी मौजूदा गति को देखते हुए लग रहा कि मूवी अब आने वाले दिनों में कोई खास कमाई नहीं करेगी. मूवी में कीर्ति कुल्हारी, सनी लियोनी, मनीष वाधवा, संजय मिश्रा, सौरभ सचदेवा ने काम किया हैं.

  • बैडएस रविकुमार पहला दिन- 2.75 करोड़ रुपये
  • बैडएस रविकुमार दूसरा दिन- 2 करोड़ रुपये
  • बैडएस रविकुमार तीसरा दिन- 1.40 करोड़ रुपये
  • बैडएस रविकुमार चौथा दिन- 60 लाख रुपये
  • बैडएस रविकुमार पांचवां दिन- 55 लाख रुपये
  • बैडएस रविकुमार छठा दिन- 55 लाख रुपये
  • बैडएस रविकुमार 7वां दिन- 35 लाख रुपये
  • बैडएस रविकुमार 8वां दिन- 20 लाख रुपये

टोटल कमाई- 8.22 लाख रुपये

बैडएस रविकुमार को तरण आर्दश ने दिए थे इतने स्टार

बैडएस रविकुमार पहले पिछले साल अक्टूबर में रिलीज होने वाला था, लेकिन इसे पोस्टपोन कर दिया गया. मूवी का रिव्यू करते हुए फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने लिखा था. वाइल्ड, क्रेजी फिल्म जो आपको 1980 के सिनेमा में ले जाएगी. कोई सवाल ना पूछे और ना ही कोई लॉजिक लगाए. हाई एनर्जी सॉन्ग और सीटीमार डायलॉग के लिए एक्स्ट्रा प्वाइंट्स. फिल्म को उन्होंने साढ़े तीन स्टार दिए थे.

यह भी पढ़ें- Badass Ravikumar Box Office Collection Day 4: बैडएस रविकुमार की चौथे दिन हुई बत्ती गुल, मंडे को लाखों में सिमटी कमाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version