Battle of Galwan Release Date: सलमान खान ने बैटल ऑफ गलवान की रिलीज डेट से उठाया पर्दा, बोले- जनवरी में इसे…

Battle of Galwan Release Date: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. सिकंदर के बाद एक्टर बैटल ऑफ गलवान में नजर आने वाले हैं. फिल्म 2020 में भारत और चीन की सेनाओं के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प पर आधारित है. अब एक्टर ने अपने किरदार और मूवी को लेकर बात की.

By Ashish Lata | July 18, 2025 5:57 AM
an image

Battle of Galwan Release Date: सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म, बैटल ऑफ गलवान में बिजी है. अपूर्व लाखिया की ओर से निर्देशित यह फिल्म 2020 में भारत और चीन की सेनाओं के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प पर आधारित है. भाईजान ने अब फिल्म में अपने किरदार को लेकर बात की. एक्टर ने कहा कि यह शारीरिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण है और हर दिन यह और भी मुश्किल होता जा रहा है.

बैटल ऑफ गलवान में अपनी भूमिका पर क्या बोले सलमान खान

पीटीआई संग बातचीत में, सलमान खान ने कहा, “यह शारीरिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण है. हर साल, हर महीने, हर दिन, यह और भी मुश्किल होता जा रहा है. अब मुझे ज्यादा समय देना होगा. पहले मैं इसे एक या दो हफ्ते में कर लेता था, लेकिन अब मैं दौड़ रहा हूं, बॉक्सिंग कर रहा हूं, मुक्के मार रहा हूं. फिल्म के स्क्रिप्ट की यही मांग है.” एक्टर ने बताया कि उन्होंने 20 दिन लद्दाख में और फिर सात-आठ दिन ठंडे पानी में बिताए.

सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान कब रिलीज होगी?

सलमान खान की फिल्में ज्यादातर ईद के मौके पर सिनेमाघरों में आती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने पुष्टि की है कि उनकी फिल्म, बैटल ऑफ गलवान, जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सलमान खान ने यह भी खुलासा किया कि सिकंदर में उनका किरदार और एक्शन सीक्वेंस बिल्कुल अलग हैं, लेकिन आने वाली फिल्म, बैटल ऑफ गलवान, ज्यादा शारीरिक मेहनत मांगती है और यह शारीरिक रूप से कठिन है. उन्होंने कहा, “मिसाल के तौर पर, सिकंदर में एक्शन अलग था, किरदार अलग था, लेकिन लद्दाख में, ऊंचाई पर और ठंडे पानी में शूटिंग करना काफी मुश्किल है.”

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सातवां फेरा लेने से पहले अभीरा से शादी रोक देगा अंशुमन, चारु की मौत के बारे सबसे पहले जानेगा ये शख्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version