Best Short Films Of Bollywood : बॉलीवुड के बहुत से दिग्गज और फाइनेस्ट डायरेक्टर्स ने कई ऐसी शॉर्ट फिल्में बनाई हैं, जिनका बोलबाला बाकी फिल्मों से भी ज्यादा है. ऐसे में आज हम आपको उन्हीं में से कुछ चुनिंदा शॉर्ट फिल्मों के नाम बताएंगे, जिन्हें देखने के बाद आप इन शॉर्ट फिल्मों की तारीफ करते नही थकेंगे.
जहान
साल 2022 में आई थी, जिसका निर्देशन सेलिना जॉन ने किया था. यह शॉर्ट फिल्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है. फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल की है, जो एक दूसरे से पागलों की तरह प्यार करते हैं और ऐसे घर में रह रहे होते हैं, जहां से वह इमोशनल अटैचमेंट महसूस करते हैं लेकिन उस घर का मालिक, उस घर के लिए नया किरदार ढूंढने में जुटा हुआ है. अब वह ऐसा क्यों कर रहा है और उस घर में कौन रहता है, यह सब देखने के लिए आपको अमेजॉन मिनी टीवी या यूट्यूब पर जाकर देखना होगा. इस फिल्म में अविनाश तिवारी और मृनाल ठाकुर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
अनुकूल
सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी साइंस फिक्शन फिल्म अनुकूल साल 2017 में रिलीज हुई थी, जिसमें परमब्राता चटर्जी और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म की कहानी निकुंज, एक हिंदी टीचर की है, जो अपने घर इंसान जैसा दिखने वाला ही एक रोबोट लाता है. हालांकि, जब निकुंज का चचेरा भाई घर आता है तो वह रोबोट के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता क्योंकि उसे रोबोट की वजह से ही ऑफिस से निकल दिया जाता है. इस शॉर्ट फिल्म को आप और कहीं नहीं बल्कि अमेजॉन प्राइम और यूट्यूब पर देख सकते हैं.
Also Read Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 की क्लैश पर अनीस बज्मी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- नुकसान तो होना ही…
गधेड़ो
जय शर्मा के निर्देशन में बनी साल 2020 की फिल्म गधेड़ो में विक्रांत मेसी, चंदन रॉय सान्याल और तृप्ति खामकर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म की कहानी राजस्थान के लोक कथाओं पर आधारित है. जिसमें एक गांव वाला, गांव के इकलौते टीचर को पैसे देता है ताकि वह उसके गधे को इंसान जैसा बना सके. इसे आप यूट्यूब और अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं.
कर्मा
अभय चोपड़ा के निर्देशन में बनी कर्मा 26 मिनट की एक शॉर्ट ड्रामा फिल्म है, जो साल 2004 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मुख्य किरदार रनबीर कपूर और शरत सक्सेना का है. खास बात यह भी है कि रनबीर कपूर ने अपना एक्टिंग डेब्यू इसी फिल्म से किया था, जो ऑस्कर के लिए नॉमिनेट भी हुई थी. यह फिल्म यूट्यूब और अमेजॉन प्राइम पर उपलब्ध है.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर