Bhool Bhulaiyaa 3 New Poster: ‘ये दिवाली भूल भुलैया वाली’, मंजूलिका को सबक सिखाने आ रहे हैं रूह बाबा
Bhool Bhulaiyaa 3 New Poster: कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी की भूल भुलैया 3 का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. जिसमें रूह बाबा मंजूलिका का सामना करते नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है.
By Sheetal Choubey | September 26, 2024 2:25 PM
Bhool Bhulaiyaa 3 New Poster: 2024 की दिवाली में साल का सबसे बड़ा फेस ऑफ होने जा रहा है. सिंघम और रूह बाबा नहीं बल्कि रूह बाबा और मंजूलिका का. जी हां, भूल भुलैया 3 का एक और नया पोस्टर आज रिलीज हुआ है. जिसमें रूह बाबा मंजूलिका का सामना करते नजर आ रहे हैं. इस नए पोस्टर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है. सभी बस एक ही बात कह रह रहे हैं कि, ‘ये दिवाली होगी भूल भुलैया वाली.’
देखें पोस्टर:
मंजूलिका वर्सेज रूह बाबा
भूल भुलैया 3 का नया पोस्टर फिल्म के लीड रोल कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया. जिसमें वह रूह बाबा के गेटअप में मंजूलिका का सामना करते नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर को एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए नीचे कैप्शन लिखा कि, “रूह बाबा वर्सेज मंजूलिका… इस दिवाली भूल भुलैया 3… #ये दिवाली भूल भुलैया वाली.”
भूल भुलैया 3 का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं. कार्तिक आर्यन फिल्म में एक बार फिर रूह बाबा का किरदार निभाते नजर आएंगे. वहीं, विद्या बालन भूल भुलैया की तरह भूल भुलैया 3 के मंजूलिका का किरदार निभाएंगी. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म की कहानी इन्हीं दो किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.
सिंघम अगेन वर्सेज भूल भुलैया 3
भूल भुलैया 3 दिवाली पर रिलीज होगी. इस दिन एक और बड़ी फ्रेंचाइजी की फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जो है सिंघम अगेन. सिंघम अगेन का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है. फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ समेत कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं.