Bhool Bhulaiyaa 3: भूल भुलैया 3 की रिलीज से पहले अनीस बज्मी ने उठाया तृप्ति डिमरी के किरदार से पर्दा, कहा ‘चौंक जाएंगे सब..’

Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन की इस साल की मच अवेटेड हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' के निर्देशक अनीस बज्मी ने फिल्म में तृप्ति डिमरी के किरदार पर बात की. उन्होंने बताया कि उनका किरदार ऑडियंस को चौंका देगा.

By Sheetal Choubey | October 29, 2024 10:23 AM
an image

Bhool Bhulaiyaa 3: भूल भुलैया 3 के लिए दर्शक लंबे समय से आंखें बिछाए बैठे हैं. फिल्म से जुड़ी कोई भी अपडेट दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा देती है. अब ऐसे में फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी ने फिल्म में तृप्ति डिमरी के किरदार से पर्दा उठाया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि उनके किरदार को देखकर ऑडियंस चौंक जाएगी. आइए बताते हैं इसके बारे में सब कुछ.

अनीस बज्मी ने उठाया तृप्ति डिमरी के किरदार से पर्दा

भूल भुलैया 3 इस साल की मच अवेटेड हॉरर-कॉमेडी फिल्मों में से एक है. फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं. अब ऐसे में जहां एक तरफ दर्शकों को पता है कि, भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन रूह बाबा और विद्या बालन मांजुलिका का किरदार निभा रही हैं, तो वहीं अब फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने तृप्ति डिमरी के किरदार के बारे में भी खुलकर बात की है. उन्होंने बताया है कि तृप्ति डिमरी का किरदार दर्शकों को चौंका देगा.

फिल्म के लिए पहली चॉइस नहीं थीं तृप्ति

भूल भुलैया 3 के निर्देशक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि फिल्म के लिए तृप्ति डिमरी पहली पसंद नहीं थीं. उन्होंने कहा, “फिल्म के लिए एक नया चेहरा चाहता था. मैं एक ऐसी एक्ट्रेस की तलाश में था, जिसने कभी भी कार्तिक आर्यन के साथ काम नहीं किया था. अब फिल्म में तृप्ति का काम देखकर मेरी टीम के लोग कह रहे कि अनीस भाई आप सही थे उनके बारे में. वो वाकई बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं’. उन्होंने आगे कहा, “हमने उनके किरदार के लिए कुछ और नामों के बारे में सोचा था और वे बुरे विकल्प नहीं होते, लेकिन हमारा यह विकल्प भी बड़ा ही अच्छा रहा.

भूल भुलैया 3 में कैसा है तृप्ति डिमरी का किरदार?

भूल भुलैया 3 में तृप्ति के किरदार पर बात करते हुए निर्देशक अनीस बज्मी ने कहा, “मैं आपको बता दूं कि उनका किरदार भी बहुत अच्छा है. उन्हें सिर्फ कुछ गानों में काम करने के लिए नहीं चुना गया है. वह अपने किरदार और अभिनय से सभी को चौंका देंगी.लोग ज़रूर कहेंगे, ‘अच्छा, यह तरह है उनका रोल? हमने तो कभी सोचा ही नहीं था.” बता दें कि यह फिल्म 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Also Read: Bhool Bhulaiyaa 3: सिंघम अगेन की देरी में कार्तिक की बल्ले-बल्ले, प्रति घंटे में बैच दिए इतने टिकट, कीमत और नंबर जान चौक जायेंगे आप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version