Baby John के डिजास्टर साबित होने पर वामिका गब्बी ने तोड़ी चुप्पी, बोले काफी लोगो ने…
Baby John: बॉलीवुड एक्ट्रेस वामिका गब्बी ने ने 'बेबी जॉन' के फ्लॉप होने पर अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बात की है. उन्होंने कहा, "मैंने अपना बेस्ट दिया, फिल्म पूरी तरह रीमेक नहीं थी."
By Sheetal Choubey | May 11, 2025 7:26 PM
Wamiqa Gabbi on Baby John Failure: खुफिया, जब वी मेट और 83 जैसी मूवीज में नजर आ चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस वामिका गब्बी अपने नई मूवी ‘भूल चूक माफ’ से इन दिनों सुर्खियों में हैं. हांलाकि, फिल्म के मेकर्स ने भारत-पाक के बढ़ते तनाव और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए इसे थिएटर्स में रिलीज न करने का फैसला किया है, और अब ये मूवी सीधा 16 मई को ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है. इसी बीच वामिका ने अपनी पिछली फिल्म ‘बेबी जॉन’ के फेलियर के बारे में बात करते हुए फिल्म के प्रति अपने विचार साझा किए हैं.
बेबी जॉन के असफल होने पर वामिका ने क्या कहा?
कलीस की ओर से एक्शन-थ्रिलर फिल्म बेबी जॉन में अपने परफॉर्मेंस के लिए तो वामिका को काफी तारीफें मिली लेकिन मूवी बॉक्स ऑफिस पर खुद को साबित नहीं कर पाई और दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में बुरी तरह मात खा गई. क्रिटिक से बुरे रिव्युज मिलने और दर्शकों को निराश करने के बावजूद मूवी में वामिका के एक्टिंग और उनके स्किल्स को काफी लोगो ने पसंद किया है. द टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू के दौरान वामिका ने फिल्म के असफल होने पर अपने विचार शेयर करते हुए कहा ‘हां, मैंने अपना बेस्ट किया और मुझे ऐसा लगता है सभी ने अपने बेस्ट किया है. काफी लोगो ने फिल्म को पसंद किया और काफी लोगो ने नहीं.’
क्यों फ्लॉप हुई वरुण धवन स्टारर फिल्म
बेबी जॉन को साउथ की फिल्म थेरी के रीमेक होने के कारण दर्शकों से बैकलैश मिला है. काफी क्रिटिक ने एक्टर वरुण धवन और विजय थलापति की एक्टिंग को एक दूसरे से कम्पेयर करते हुए कहा कि फिल्म में ओरिजनलिटी नहीं है. इंटरव्यू में आगे वामिका ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के पीछे उसका थेरी की रीमेक होना स्वीकार करते हुए कहा ‘मुझे भी लगता है फिल्म एक रीमेक है और ओरिजिनल फिल्म लोगो ने पहले ही देख चुकी थी, लेकिन हां, फिल्म हूबहू रीमेक नहीं थी.’