Bhool Chuk Maaf Advance Booking Day 1: ओपनिंग डे इतने करोड़ कमाएगी राजकुमार की फिल्म, एडवांस बुकिंग में खुली पोल

Bhool Chuk Maaf Advance Booking Day 1: राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर भूल चूक माफ 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड भी है. अब मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. आइये जानते हैं ये पहले दिन कितने करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.

By Ashish Lata | May 22, 2025 6:21 PM
an image

Bhool Chuk Maaf Advance Booking Day 1: भूल चूक माफ आखिरकार 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. मैडॉक फिल्म्स की आने वाली मूवी में राजकुमार राव और वामिका गब्बी मुख्य भूमिका में हैं. सीमा पाहवा, संजय मिश्रा और रघुबीर यादव अभिनीत इस टाइम लूप रोमांटिक कॉमेडी के एडवांस बुकिंग शुरू हो गए हैं. पहले दिन की प्री-सेल में इसकी 17 हजार टिकटें बिक चुकी हैं.

भूल चूक माफ ने एडवांस बुकिंग में बेचे इतने टिकट

आठ घंटे पहले ही भूल चूक माफ ने पहले दिन की प्री-सेल में ही टॉप नेशनल चेन-पीवीआर आइनॉक्स और सिनेपोलिस में 17,000 एडवांस टिकटें बेच दी हैं. प्री-सेल्स के रुझानों के अनुसार, साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी की शुरुआत अच्छी होगी. इस पारिवारिक मनोरंजक फिल्म की शुक्रवार को 6 करोड़ रुपये की रेंज में ओपनिंग होने की संभावना है. धमाकेदार फर्स्ट डे फर्स्ट शो पहले दिन के वॉक-इन बुकिंग और वर्ड ऑफ माउथ पर भी निर्भर करेगा. अंतिम प्री-सेल में इसके 40,000 एडवांस टिकट के लक्ष्य को छूने की संभावना है.

पहले दिन इतने करोड़ की कर सकती है कमाई

राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर इस फिल्म के टिकट पर फ्लैट डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है. बुकमायशो पहले दिन प्रति टिकट 100 रुपये की फ्लैट छूट दे रहा है. हालांकि मैडॉक फिल्म्स के लिए 6 करोड़ रुपये की ओपनिंग अच्छी शुरुआत नहीं है. दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस ने पिछली बार ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म छावा का निर्माण किया था, जिसने दोहरे अंकों की ओपनिंग (31 करोड़ रुपये) की थी. हालांकि राजकुमार राव की इस फिल्म के पास अभी दो हफ्ते का समय है,

भूल चूक माफ को लेकर हुआ था ये विवाद

भूल चूक माफ को शुरू में 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था. निर्माताओं ने भारत पाकिस्तान के बीच की टेंशन देखकर इसे सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया. हालांकि पीवीआरइनॉक्स और मैडॉक फिल्म्स के बीच इसकी नाट्य रिलीज को लेकर कानूनी विवाद में फंस गई थी. दोनों पक्षों ने बाद में सुलह किया और थियेटर रिलीज के लिए तैयार हो गए.

यह भी पढ़ें- Friday OTT Releases: इस शुक्रवार नहीं होंगे बोर… अगर देख लेंगे ये धांसू फिल्में-वेब सीरीज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version