Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव की फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की? जानें हिट या फ्लॉप का हाल
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' को करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं पहले दिन की कमाई क्या रही.
By Divya Keshri | May 24, 2025 7:48 AM
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म भूल चूक माफ काफी कंफ्यूजन के बाद 23 मई को सिनेमाघरों में आई. इसे मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है. कुछ दर्शकों को फिल्म की सिंपल कहानी पसंद आई. तो कुछ यूजर्स को स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले कमजोर लगी. फिल्म की टक्कर सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली की फिल्म केसरी वीर से हुई. आइए आपको बताते हैं भूल चुक माफ ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की.
फिल्म भूल चूक माफ ने ओपनिंग डे पर की इतनी कमाई
फिल्म भूल चूक माफ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. Sacnilk.com के अनुसार रिलीज के पहले दिन मूवी ने 6.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. मेकर्स इससे बेहतर ओपनिंग की उम्मीद कर रहे थे. 18 अप्रैल को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 की ओपनिंग नंबर्स को राजकुमार राव की फिल्म पीछे नहीं कर पाई. केसरी 2 ने पहले दिन करीब 7.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि भूल चूक माफ वीकेंड तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर पाती है या नहीं.
जानें भूल चुक माफ की क्या है कहानी
फिल्म भूल चुक माफ की कहानी रंजन तिवारी नाम के लड़के की है, जो बनारस में अपने माता-पिता के साथ रहता है. रंजन, तितली मिश्रा नाम की लड़की से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है. दोनों भागकर शादी करने की प्लानिंग करते हैं, लेकिन उनका मन बदल जाता है. दोनों सीधा पुलिस स्टेशन पहुंच जाते हैं. अपने माता-पिता को उनके इस अधूरे प्लान के बारे में पता चलता है. दोनों के माता-पिता मान जाते हैं और तितली के पिता रंजन के सामने एक शर्त रखते है कि रंजन को दो महीने के अंदर सरकारी जॉब हासिल करनी होगी. इस दौरान रंजन टाइम लूप में फंस जाता है.