Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 8: राजकुमार की फिल्म हिट हुई या फ्लॉप? 8वें दिन हुआ साफ

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 8: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक-कॉमेडी 'भूल चूक माफ' आठवें दिन अपना बजट निकालने के बेहद करीब है. ऐसे में आइए बताते हैं फिल्म की कुल कमाई कितनी है.

By Sheetal Choubey | May 30, 2025 11:32 AM
an image

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 8: राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर ‘भूल चुक माफ’ 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिला. वहीं, कमाई के मामले में भी अपने बजट के बेहद करीब पहुंच गई है और इसी के साथ यह रोमांटी-कॉमेडी कई फिल्मों के रिकार्ड्स भी अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में अब डे 8 के शुरुआती बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जारी कर दिए गए हैं, जिसके बारे में आइए विस्तार से बताते हैं.

भूल चूक माफ डे 8 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

करण शर्मा की ओर से निर्देशित राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ को मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 50 करोड़ के बजट पर तैयार किया गया है. वहीं, Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 8 दिनों के अंदर 44.24 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. जबकि, फिल्म ने आठवें दिन 0.11 करोड़ रुपये कमाए हैं. हालांकि, यह आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं और इनमें शाम तक बेहतर बदलाव देखने को मिल सकता है.

इन फिल्मों के तोड़े रिकार्ड्स

भूल चूक माफ ने कम कमाई के बावजूद साल 2025 में रिलीज हुई कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इनमें फिल्मों ‘स्काई फोर्स’, ‘छावा’, ‘केसरी: चैप्टर 2’, ‘सिकंदर’ और ‘जाट’ को छोड़कर ‘लवयापा’, ‘बैडएस रविकुमार’, ‘क्रेजी’, ‘देवा’, ‘आजाद’, ‘फतेह’, ‘इमरजेंसी’, ‘सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव’, ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ और ‘द भूतनी’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

अबतक का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1- 7 करोड़ रुपये
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 2- 9 करोड़ रुपये
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 3- 11.25 करोड़ रुपये
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 4- 4.52 करोड़ रुपये
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 5- 4.79 करोड़ रुपये
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 6- 3.25 करोड़ रुपये
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 7- 3.38 करोड़ रुपये
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 8- 0.11 करोड़ रुपये

भूल चुक माफ का टोटल कलेक्शन- 44.24 करोड़ रुपये

यह भी पढ़े: Raid 2 vs Bhool Chuk Maaf: अजय देवगन या राजकुमार राव? बॉक्स ऑफिस पर किसने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version