Bhool Chuk Maaf Box Office Day 17: ‘हाउसफुल 5’ की सुनामी में डूबी ‘भूल चूक माफ’, बुरी तरह लड़खड़ाई कमाई, जानें टोटल कलेक्शन
Bhool Chuk Maaf Box Office Day 17: फिल्म 'भूल चूक माफ' का जादू अब बॉक्स ऑफिस पर थमता दिख रहा है. टिकट खिड़की पर लोगों की भीड़ अब कम हो गई है. मूवी में राजकुमार राव और वामिका गब्बी हैं. मूवी के17वें दिन का कलेक्शन आपको बताते हैं.
By Divya Keshri | June 8, 2025 12:49 PM
Bhool Chuk Maaf Box Office Day 17: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर खूब जादू चला. फिल्म 23 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और उसके बाद ही दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई थी. फिल्म का यूनिक कॉन्सेप्ट दर्शकों को खूब भाया और मूवी ने तगड़ी कमाई भी की. अब फिल्म की कमाई थम सी गई है और करोड़ों से आकर लाखों में सिमट गई है. दूसरी तरफ हाउसफुल 5 के रिलीज का भी असर भूल चूक माफ की कमाई पर दिख रहा है. चलिए आपको 17वें दिन का आंकड़ा बताते हैं.
17वें दिन भूल चूक माफ की कमाई थमी
sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, भूल चूक माफ ने 17वें दिन अभी तक 0.13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. मूवी की कमाई अब लाखों में आ गई है और इससे ज्यादा बढ़ नहीं रही. नेट कलेक्शन मूवी का अब 68.19 करोड़ रुपये हो गया है. हाउसफुल 5 के सामने राजकुमार राव की फिल्म टिक नहीं पा रही.