Bhool Chuk Maaf ने इस फिल्म के रिकॉर्ड को तोड़ा, बनी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव की हालिया फिल्म भूल चुक माफ ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. यह टिकट खिड़कियों पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. वामिका गब्बी स्टारर टाइम लूप कॉमेडी ने अब श्रीकांत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
By Ashish Lata | June 2, 2025 6:02 PM
Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर ने कई धांसू फिल्में बनाई है, जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया. इन-दिनों अभिनेता अपनी हालिया रिलीज भूल चूक माफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनकी ये मूवी 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. कॉमेडी-ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है और अब राजकुमार के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है
भूल चूक माफ ने इस फिल्म के रिकॉर्ड को तोड़ा
अपने पहले दस दिनों में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन के बाद, भूल चूक माफ ने 58.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो श्रीकांत के लाइफटाइम बिजनेस से आगे निकल गया है. इस मूवी ने भारत में 48.07 करोड़ रुपये कमाए थे. हालांकि रोमांटिक कॉमेडी अभी भी हॉरर-कॉमेडी ब्लॉकबस्टर स्त्री 2 और स्त्री के लाइफ टाइम कलेक्शन से काफी पीछे है. जिसने क्रमशः 597.99 करोड़ रुपये और 129.83 करोड़ रुपये कमाए थे.
हाउसफुल 5 के सामने टिके रहना भूल चूक माफ के लिए कठिन
करण शर्मा की ओर से निर्देशित और वामिका गब्बी की ओर से सह-अभिनीत, भूल चूक माफ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म किया. रेड 2 से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद इसे देखने दर्शक थियेटर्स में पहुंचे थे. हालांकि 4 दिनों बाद अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 रिलीज हो रही है. जिसके बाद थियेटर्स में इसका टिके रहना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि ये मल्टी-स्टारर कॉमेडी-थ्रिलर है और एडवांस बुकिंग में अच्छी कमाई कर रही है.