Bhool Chuk Maaf ने इस फिल्म के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, बनी चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर भूल चूक माफ बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. मूवी ने अब तक 44 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसी के साथ ही रोमांटिक कॉमेडी ने इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

By Ashish Lata | May 30, 2025 12:53 PM
an image

Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव और वामिका गब्बी ने ‘भूल चूक माफ’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार कमाई का सिलसिला जारी रखा है. पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में आई इस मूवी ने अब ऑफिशियल तौर पर राजकुमार और तृप्ति डिमरी की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है और राजकुमार की अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.

भूल चूक माफ ने इस फिल्म के रिकॉर्ड को तोड़ा

अपने पहले सात दिनों में, भूल चूक माफ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 44 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से थोड़ा आगे है, जिसने 42.09 करोड़ रुपये की कमाए थे. फिल्म ने अपने पहले शुक्रवार को 7 करोड़ रुपये की कमाई की, शनिवार को 9.5 करोड़ रुपये और रविवार को 11.5 करोड़ रुपये के साथ वीकेंड में गति पकड़ी. सोमवार को हमेशा की तरह गिरावट के साथ कलेक्शन 4.5 करोड़ रुपये पर आ गया, लेकिन मंगलवार को यह 4.75 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा. बुधवार और गुरुवार को क्रमशः 3.5 करोड़ रुपये और 3.25 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जिससे 7 दिनों में इसकी कुल कमाई 44 करोड़ रुपये हो गई.

इन मूवीज के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई भूल चूक माफ

इसके साथ ही, भूल चूक माफ राजकुमार राव की बॉक्स ऑफिस चार्ट में ऊपर चढ़ गई है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर है स्त्री 2 है, जिसने भारत में 597.99 करोड़ रुपये कमाया. इसके बाद मूल स्त्री ने 129.83 करोड़ रुपये कमाए और श्रीकांत बाला की बायोपिक ने 48.07 करोड़ रुपये कमाए.

भूल चूक माफ के बारे में

भूल चूक माफ हाल ही में विवादों में घिर गई थी, क्योंकि मेकर्स ने भारत पाकिस्तान के बीच के टेंशन में देखते हुए इसे ओटीटी पर रिलीज करने की ठानी थी. हालांकि फिर कई कानूनी कार्रवाई हुई और बाद में यह थियेटर्स में ही रिलीज हुई. रोमांटिक कॉमेडी को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिव्यू मिला है.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Update: सलमान खान के ‘बिग बॉस 19’ में हुई इस टीवी एक्टर की एंट्री? कंटेंट क्रिएटर का नाम भी तेज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version