Bhool Chuk Maaf: अब ओटीटी पर नहीं देख पाएंगे राजकुमार राव की मूवी, बुरी फंसी फिल्म

Bhool Chuk Maaf: मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजान पर पीवीआर सिनेमाज ने 60 करोड़ का मुकदमा दर्ज किया है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने इसपर सुनवाई करते हुए एक अंतरिम आदेश दिया, फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने पर रोक लगा दी गई है.

By Shreya Sharma | May 11, 2025 10:45 AM
an image

Bhool Chuk Maaf: भारत पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म भूल चूक माफ के थिएटर रिलीज को टाल दिया था और ओटीटी रिलीज की घोषणा कर दी थी. मैडॉक फिल्म्स के इस घोषणा से पीवीआर सिनेमाज को नुकसान हुआ, जिस वजह से पीवीआर ने दिनेश विजान पर 60 करोड़ का मुकदमा दायर कर दिया. इस केस को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक बड़ा आदेश दिया है. मल्टीप्लेक्स चेन के सूत्रों के अनुसार, पीवीआर ने प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ ओटीटी रिलीज पर रोक लगाने के लिए केस दर्ज किया था. साथ ही उनकी यह मांग थी कि फिल्म को थिएटर में रिलीज किया जाए और 8 हफ्ते बाद ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाए.

मैडॉक फिल्म्स ने किया कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन

इस मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई हो चुकी है और बॉम्बे हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश देते हुए मैडॉक फिल्म्स को यह आदेश दिया है कि पीवीआर आईनॉक्स के साथ 8 हफ्ते की थिएट्रिकल विंडो पूरी करने के बाद ही ओटीटी पर रिलीज कर सकते है, लेकिन उससे पहले रिलीज करने पर रोक लगा दी गई है. कोर्ट ने यह भी कहा कि चिंता और कुछ कारणों के वजह से फिल्म को थिएटर रिलीज से कैंसिल कर देना कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन है और अब फिल्म को किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज भी किया जाएगा. इस केस को लेकर अगली सुनवाई की तारीख 16 मई तय की गई है.

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें, राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन 8 मई को फिल्म के थिएट्रिकल रिलीज पर रोक लगा दी गई. प्रोडक्शन टीम ने भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए यह फैसला लिया था और 16 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने की बात कही थी. रिलीज के एक दिन पहले लिए गए इस फैसले से पीवीआर को भारी नुकसान हुआ. इंडस्ट्री से जुड़े कई सूत्रों ने कहा था कि नॉर्थ इंडिया के अधिकतर स्कूल, कॉलेज और मॉल बंद है और राज्य अलर्ट मोड पर है. इस वजह से मैडॉक फिल्म्स ने यह फैसला लिया था और फिल्म का असर बनाए रखने के लिए ओटीटी रिलीज का ऐलान किया था.

ये भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf: का थिएट्रिकल रिलीज टलने से बॉक्स ऑफिस को हुआ इतने करोड़ का नुकसान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version