Bhool Chuk Maaf की सफलता पर वामिका गब्बी ने किया रिएक्ट, कहा- जैसे तमाशा को बहुत साल…
Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 15 दिन से ज्यादा हो चुके हैं. मूवी ने अबतक बॉक्स ऑफिस पर 69.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अब फिल्म की सफलता पर एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
By Divya Keshri | June 9, 2025 1:25 PM
Bhool Chuk Maaf: वामिका गब्बी इन दिनों अपनी फिल्म भूल चूक माफ को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मूवी को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला और इसने जबरदस्त कमाई भी की. हालांकि वामिका की पिछली रिलीज फिल्म बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. फिल्म में उनके साथ वरण धवन दिखे थे. एटली की ये फिल्म बुरी तरह पिट गई और दर्शकों को कहानी बिल्कुल पसंद नहीं आई. जबकि भूल चुक माफ की कहानी को दर्शकों ने काफी सराहा. एक्ट्रेस ने फिल्म की सफलता पर पहली बार बात की.
भूल चूक माफ की सफलता पर वामिका गब्बी ने किया रिएक्ट
वामिका गब्बी से पूछा गया कि बेबी जॉन और भूल चुक माफ में दो अलग-अलग अनुभव ने उनके काम के नजरिए को कैसे बदला. इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे लगता है कि हर फिल्म की एक जर्नी होती है. आपको पता नहीं होता कि एक फिल्म कैसे काम करेगी और कैसे दर्शकों से जुड़ पाएगी. जैसे तमाशा को बहुत साल के बाद सराहना मिली. लेकिन भूल चूक माफ जैसी फिल्म का चलना आपको भरोसा देता है ऐसे ओरिजिनल स्टोरीटेलिंग पर विश्वास करने काऔर उन डायरेक्टर्स पर भरोसा करने का जो अपनी पहली फिल्म बना रहे हैं जैसे करण शर्मा. आप समझते हैं कि किसी किरदार को चुनने से पहले ये देखना जरूरी है कि आप उस स्क्रिप्ट को महसूस करते हैं या नहीं.