Bigg Boss 18: घर से बेघर होते ही दिग्विजय ने बताया ट्रॉफी का असली हकदार कौन, कहा-यह तो लाडला…
Bigg Boss18: सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के पिछले एपिसोड में दिग्विजय राठी का एलिमिनेशन देखने को मिला. अब उनका एक वीडियो मैसेज सामने आया है, जिसमें वह बता रहे हैं कि 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी का असली हकदार कौन है.
By Sheetal Choubey | December 22, 2024 1:21 PM
Bigg Boss18: कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का वीकेंड का वॉर मनोंरजन और इमोशन से भरपूर रहा. शनिवार को देखने को मिला कि दिग्विजय राठी के एलिमिनेशन से सलमान खान को भी झटका लगता है और वह दिग्विजय के करीबी दोस्तों चुम दरांग, करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर पर उन्हें एलिमिनेट होने से ना बचाने के लिए बरसते भी हैं. ऐसे में अब घर से बेघर होने के बाद दिग्विजय ने इस बात का खुलासा किया कि बिग बॉस की ट्रॉफी का असली हकदार है कौन. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है.
Digvijay Rathee in his logout interview says, "BB ki trophy ka hakdar koi hai toh wo Vivian hai, kyunki wo laadla hai" the taunt 😹 pic.twitter.com/J6TGrlu4XL
दिग्विजय राठी घर से बेघर हो गए हैं. अब एविक्ट होते ही उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वह अपने इस वीडियो में बता रहे हैं कि आखिर बिग बॉस 18 की ट्रॉफी का असली हकदार कौन है. उन्होंने कहा, ’11 लोग ऐसे जिनसे मैं बहार नहीं मिलना चाहूंगा, उन्हें देखना नहीं चलूंगा. मेरी जिंदगी के सबसे मुश्किल 48 दिन मैं जीकर आ रहा हूं. मुझे लग रहा है सब एक्टिंग कर रहे हैं. मैं भी खुद के ट्रॉफी उठाते देखना चाहता था. बिग बॉस की ट्रॉफी का अगर कोई हकदार है तो वो विवियन हैं क्योंकि वो लाडले हैं.’
बिग बॉस 18 में दिग्विजय राठी से पहले शो से तेजिंदर पल सिंह बग्गा, अदिति मिस्त्री, एलिस कौशिक, अरफीन खान, शहजादा धामी, मुस्कान बामने, वायरल भाभी से फेमस हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी घर से बेघर हो चुके हैं. वहीं, गुणरत्न सदावर्ते अपने एक जरुरी केस की वजह से बहार हो गए थे. हालांकि, वह शो में वापसी भी कर सकते हैं.