Bigg Boss 18 के मुश्किल से एक दिन निकले ही थे कि मेकर्स ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए अपना दावेदार चुन लिया है, जो घर वालों की मुश्किलें तो बढ़ाएगी ही लेकिन सबसे ज्यादा शो के फाइनलिस्ट विवियन डिसेना की. बताया जा रहा है कि ये वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट विवियन का काफी करीबी रहा है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं इनका नाम.
बिग बॉस 18 की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट
बिग बॉस 18 का वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि विवियन की पहली पत्नी वाहबिज दोराबजी हैं. तेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार वाहबिज शो की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हो सकती हैं. हालांकि, शो के मेकर्स के तरफ से इस बात पर कोई अपडेट साझा नहीं की गई है. लेकिन अगर ये रिपोर्ट सच होती है तो एक बात तय है कि बिग बॉस के घर में इनकी एंट्री के बाद विवियन के कई राज से पर्दा उठ सकता है. साथ ही बिग बॉस के घर में दोनों को एक दूसरे के सामने देख दर्शकों को भी बहुत मजा आएगा.
Also Read: Bigg Boss 18: कौन है कलर्स की हीरोइन Eisha Singh, अपनी खूबसूरती से जीतेंगी बिग बॉस का दिल
Also Read: Also Read: Bigg Boss 18: सलमान खान इस सीजन के बाद नहीं करेंगे बिग बॉस की होस्टिंग, बोले- मुश्किल लग रहा…
वाहबिज और विवियन की शादी
वाहबिज दोराबजी और विवियन डिसेना की पहली मुलाकात साल 2008 के सीरियल कसम के सेट पर हुई थी. इस सीरियल में विवियन एक वैंपायर के किरदार में थे. शो के दौरान दोनों में नजदीकियां बड़ी और दोनों ने कुछ साल डेट करने के बाद 2013 में शादी कर ली. हालांकि, इनकी शादी कुछ समय बाद अपनी पटरी से उतर गई और दोनों ने साल 2021 में तलाक ले लिया. इसके बाद एक्टर ने इजिप्ट की एक पत्रकार नौरान अली से साल 2022 में चुपके से शादी की.
बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट
बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट की बात करें तो इस बार विवियन डिसेना, वायरल भाभी हेमा शर्मा, आयशा सिंह, मुस्कान बामने, रजत दलाल, करण वीर मेहरा, गुणरत्न सदावर्ते, आरफीन खान और सारा खान समेत अन्य शामिल हैं. बिग बॉस को आप हर रात 9 बजे कलर्स टीवी पर देख सकते हैं. इसके अलावा यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ पर भी उपलब्ध है.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर