Bigg Boss 18 Highlights: सलमान खान ने लगाई अविनाश मिश्रा की क्लास, कहा ‘आप क्या इस घर के भगवान…’
Bigg Boss 18 Highlights: सलमान खान के चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वॉर एपिसोड में सलमान खान अविनाश मिश्रा की क्लास लगाते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा वह करण वीर मेहरा को भी लताड़ते दिखेंगे.
By Sheetal Choubey | October 26, 2024 8:31 AM
Bigg Boss 18 Highlights: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के मच अवेटेड वीकेंड का वार एपिसोड में, सलमान खान ने अविनाश मिश्रा की खूब क्लास लगाई और उन्हें लताड़ा. उन्होंने अविनाश मिश्रा के व्यव्हार पर सवाल उठाते हुए पूछा, “आप क्या इस घर के भगवान हैं?” उन्होंने आगे कहा कि, “फ्रैंक और रूड होने के बीच एक थिन लाइन होती है, और आपने उस लाइन को पार कर लिया है. आपका नाम अविनाश है, लेकिन आप खुद अपना विनाश कर दोगे.”
सलमान खान ने करण वीर मेहरा को लताड़ा
बिग बॉस 18 के वीकेंड का वॉर के इस एपिसोड में बाजीराव सिंघम यानी बॉलीवुड स्टार अजय देवगन भी शामिल हैं, जो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को प्रमोट करने आए हैं. अजय देवगन की मौजूदगी ने दर्शकों में उत्साह बढ़ाया. एक्टर घर के सभी सदस्य से बात करते हैं और उन्हें सावधानी से खेलने को कहते हैं. इस एपिसोड में सलमान करण वीर मेहरा को भी संबोधित करते हैं. उन्होंने कहा, ”आपके जीवन में दुख भी है के बाहर आप परिवार जोड़ नहीं पाए और यहां भी आप परिवार जोड़ नहीं पा रहे. करणवीर मेहरा, आप जो कोने में काम कर रहे हो, मैं कहता हूं के ये आप खुले में करो.’
बिग बॉस 18 के बीते एपिसोड में हेमा शर्मा के बाद अनुपमा फेम मुस्कान बामने को घर से बेघर होते हुए देखा गया. एक्ट्रेस को घर में बोरियत फैलाने और कम जागरूक रहने की वजह से नॉमिनेट किया गया. अब ऐसे में जैसे जैसे घर में कंटेस्टेंट्स की संख्या कम हो रही है. वैसे-वैसे शो में नए नए ट्विस्ट और टर्न्स एक्साइटमेंट को बढ़ा रहे हैं.