Bigg Boss 18 Highlights: इस कंटेस्टेंट का कटा शो से पत्ता, तो इस घरवाले ने बनाई टॉप 3 में जगह

Bigg Boss 18 Highlights: बिग बॉस 18 के पिछले एपिसोड में नायरा बनर्जी को घर से बेघर होते हुए देखा गया था. अब शो के एक और एलिमिनेशन हो गया है. यह और कोई नहीं नायरा के करीबी दोस्त शहजादा धामी हैं.

By Sheetal Choubey | November 3, 2024 1:40 PM
an image

Bigg Boss 18 Highlights: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में इन दोनों काफी हंगामा मचा हुआ है. घरवाले एक दूसरे को निचा दिखाने और पलटवार करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच अब खबर सामन आई है कि बिग बॉस 18 के घर से एक कंटेस्टेंट का पत्ता कट गया है. यह कंटेस्टेंट और कोई नहीं स्टारप्लस के पॉपुलर शो यह रिश्ता क्या कहलाता के एक्टर शहजादा धामी हैं. इससे पहले शो से नायरा बनर्जी और अनुपमा फेम मुस्कान बामने भी शो से बाहर हो गई थीं.

शहजादा धामी हुए घर से बेघर

बिग बॉस 18 को शुरू हुए अब लगभग एक महीना हो चुका है और अब तक शो से चार कंटेस्टेंट घर से बेघर हो गए हैं. अब शो से शहजादा धामी भी बाहर हो गए हैं. बता दें कि उनके साथ अविनाश मिश्रा, श्रुतिका अर्जुन, शिल्पा शिरोडकर, अरफीन खान, शहजादा धामी, एलिस कौशिक और ईशा सिंह भी नॉमिनेट हुए थे. जिसके बाद दिवाली वीकेंड पर शहजादा को एलिमिनेट कर दिया गया. उनकी काफी मेहनत के बावजूद वह एक मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में उभरने में नाकामयाब रहे.

वीकेंड का वार का शेड्यूल

बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड में अब कई बदलाव किए गए हैं. सलमान खान अब बतौर होस्ट शुक्रवार और शनिवार को नजर आएंगे. इसके अलावा शुक्रवार का वार हर शुक्रवार रात 10 बजे प्रसारित होगा. वहीं, शनिवार का वार हर शनिवार अपने निर्धारित समय रात 9.30 बजे से शुरू होगा. साथ ही शो में वीकेंड का वार के रविवार एपिसोड में भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन वीकेंड होस्ट करते नजर आएंगे.

बिग बॉस 18 के टॉप 3 कंटेस्टेंट

बिग बॉस 18 के टॉप 3 कंटेस्टेंट की बात करें तो सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट में एस्ट्रोलॉजर अलिफिया सैयद टॉप 3 कंटेस्टेंट के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि शो के टॉप 3 लिस्ट में विवियन डीसेना, शहजादा धामी और करणवीर मेहरा का नाम शामिल है. लेकिन अब शो के साथ ही इस लिस्ट से शहजादा धामी का भी नाम बाहर हो गया है.

Also Read: Bigg Boss 18 Highlights: घरवालों की नाक में दम करने, बिग बॉस 18 में हुई इन दो कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version