Bigg Boss 18: यूट्यूबर एलविश यादव के इस इनफ्लुएंसर दोस्त की शो में एंट्री, विवादों से रखते हैं खास कनेक्शन
Bigg Boss 18 में शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना के बाद एक और नया नाम जुड़ गया है. इस कंटेस्टेंट का विवादों और यूट्यूबर एल्विश यादव से खास कनेक्शन बताया जा रहा है. ऐसे में आइए आपको सबकुछ बताते हैं.
By Sheetal Choubey | October 6, 2024 8:23 AM
Bigg Boss 18 आज 6 अक्टूबर से प्रीमियर के लिए तैयार है. बीते दिनों कलर्स टीवी ने कई प्रोमो जारी कर शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के बारे में बताया. इनमें अब तक शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना और चाहत पांडे का भी नाम सामने आ चुका है. ऐसे में अब इस लिस्ट के एक और नया नाम जुड़ने वाला है, जो एल्विश यादव के करीबी माने जाते हैं. इनका नाम रजत दलाल है. ऐसे में अगर आप इनके बारे में नहीं जानते तो आइए आपको रजत के बारे में सबकुछ बताते हैं.
इनफ्लुएंसर और फिटनेस ट्रेनर हैं रजत
रजत दलाल सोशल मीडिया के जाने-माने इनफ्यूंसर हैं. साथ ही वह एक फिटनेस ट्रेनर और पावर लिफ्टर भी हैं. इनफ्लुएंसर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 231k सब्सक्राइबर्स हैं. रजत दलाल मूल रूप से फरीदाबाद के हैं, जिनका सपना अपना एक जिम खोलना है. रजत दलाल अपने सोशल मीडिया से ज्यादा विवादों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं.
रजत दलाल के विवादों की बात करें तो पीटीआई रिपोर्ट के अनुसार बीते सितंबर रजत दलाल पर तेज रफ्तार में कार चलाने और एक बाइक वाले को टक्कर मारने का मामला दर्ज हुआ था. इससे पहले इनफ्लुएंसर ने इसी साल जून में एक लड़के को किडनैप कर उससे मारपीट की थी. दरअसल, एक लड़के ने सोशल मीडिया पर रजत के साथ की एक सेल्फी शेयर की और लिखा कि, “हर दिन सुबह जिम में तुम्हारा चेहरा देखकर दिन खराब हो जाता है.” रजत को यह मजाक पसंद नही आया और उन्होंने फिर उस लड़के को किडनैप कर उसके चेहरे पर गोबर लगाया और पेशाब भी की किया. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था.
रजत दलाल का एल्विश यादव का कनेक्शन
रजत दलाल और यूट्यूबर एल्विश यादव के बीच बहुत अच्छी दोस्ती बताई जा रही है. कुछ महीनों पहले जब यूट्यूबर मैक्सटर्न के साथ एल्विश यादव की लड़ाई हुई थी तब रजत ने इस मामले को सुलझाकर शांत किया था.