Bigg Boss 18 New Promo: बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में वाइल्ड कार्ड एंट्री कशिश कपूर और ईशा सिंह के बीच जमकर बहस हो रही है. इस बीच कशिश ईशा पर इनसिक्योर होने का आरोप लगाते हुए नजर आती हैं. वहीं, बाकी घरवालों दोनों की इस फाइट को एंजॉय कर रहे हैं.
ईशा और कशिश में छिड़ी बहस
बिग बॉस 18 के बीते दिन स्प्लिट्सविला की सबसे कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट कशिश कपूर और उनके राइवल दिग्विजय सिंह राठी की वाइल्डकार्ड एंट्री हुई. शो के पीछे प्रोमो में हमने देखा कि दोनों कंटेस्टेंट आते ही एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आए हैं. साथ ही कशिश ने आगे ही यह भी कह दिया कि वह किसी भी घरवाले की कोई बदतमीजी बदार्शत नहीं करेंगी. इसके बाद उन्हें घर के पूरे एक दिन भी नहीं हुए और ईशा और कशिश की बुरी लड़ाई हो गई. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ईशा को नापसंद करती हैं कशिश
बिग बॉस 18 में एंट्री लेने से पहले ही कशिश कपूर ने इस बात को क्लियर कर दिया था कि वह ईशा सिंह को बिल्कुल पसंद नहीं करती है. क्योंकि ईशा हर किसी की चुगली और पीठ पीछे बात बुराइयां करती है. अब शो का नया प्रोमो आया है, उस प्रोमो में दोनों एक दूसरे पर टूटते हुए नजर आए हैं. प्रोमो की शुरुआत में ईशा सिंह कशिश से पूछती हैं कि, आप तो देखकर आए हो न. इस पर कशिश उनके जवाब में कहती हैं, ‘पीठ पीछे बिचिंग करती है.’ उनके जवाब पर ईशा कहती हैं कि आपने तो ढाई एपिसोड देखे हैं.
इनसिक्योर होती हैं ईशा
ईशा की इस बात को सुनकर कशिश का पारा चढ़ जाता है और वह ईशा से कहती हैं कि, ‘तुम बहुत इनसिक्योर हो. ये सच नहीं बोला किसी ने तुमको.’ कशिश के इस आरोप पर ईशा पलटवार करते हुए बोलती हैं कि, मुझे आप लग रही हैं. कशिश भी कम नहीं, उन्होंने ईशा से कहा कि, ‘तुम में से इनसिक्योरिटी की बू आती है. और तुम में ऐसा है ही क्या जो तुमसे जलू?’ इसके जवाब में ईशा खड़ी हो जाती हैं और बोलती हैं, ‘ऊपर से लेकर नीचे तक सब है.’ इतने के बाद कशिश भी बोल पड़ती हैं कि, ‘अंधों में काना राजा बन लो बहुत अच्छा है’. उनकी इस तकरार का मजा बाकी कंटेस्टेंट उठते हुए नजर आते हैं.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर