Bigg Boss 18: टीवी की इस मशहूर बहू ने अविनाश मिश्रा को किया सपोर्ट, तो करण वीर मेहरा-चुम दरांग को लगाई लताड़
Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 में घर वालों के बीच जमकर तकरार देखने को मिल रही है. जहां करण वीर मेहरा ने अविनाश से माफी मांगने से मना कर दिया है. तो वहीं, अविनाश मिश्रा ने घरवालों को राशन के लिए बेहाल कर दिया है. इस बीच इनकी लड़ाई में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस भी शामिल हो गई हैं.
By Sheetal Choubey | October 20, 2024 9:48 AM
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 को शुरू हुई अभी दो हफ्ते भी पूरे नहीं हुए और घर वालों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. पिछले एपिसोड में हमने देखा कि कैसे घर वाले राशन के लिए एक दूसरे से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले हमें देखने को मिला था कि घरवालों से जबरदस्त लड़ाई के बाद अविनाश मिश्रा शो से बाहर हो गए थे लेकिन बाद में बिग बॉस ने उन्हें जेल में डाल दिया और राशन की पूरी पॉवर उन्हें सौंप दी. इसके बाद अविनाश मिश्रा का कहना था कि जब तक करणवीर मेहरा उनसे माफी नहीं मांग लेते तब तक वह राशन नहीं देंगे. अब इस लड़ाई में स्टार प्लस की मशहूर बहू देवोलीना भट्टाचार्जी भी हिस्सा बन गई है.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने किया अविनाश मिश्रा को सपोर्ट
Karan Sahab ko apna Ego massage karne k liye Eisha or Alice cahiye. I mean 🤢 #BB18@BiggBoss Ghar ko bhadkaya janab ne, Avinash k behen ko bich mein laaye janab ne, & jab khana mil raha hai baat karne se again he is in different tangent. i mean Sick it is…
देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक ट्वीट करते हुए अविनाश मिश्रा को सपोर्ट किया और करण वीर मेहरा को खूब लताड़ा. उन्होंने लिखा, “करण साहब को अपना इगो मसाज करने के लिए ईशा या एलिस चाहिए. मेरा कहने का मतलब है कि बिग बॉस के घर में लोगों को भड़काया इन जनाब ने, अविनाश की बहन को बीच में लाया जनाब ने और अब जब खाना मिल रहा है, तो बात करने से फिर से वह अलग दिशा में है. मेरा मतलब है बीमार है.”
Sara doesnt look like a coach at all. Instead she needs one. Chum is disguisting. Dal Chawal mila toh Nonveg cahiye. Woh kahawat hai na ungli do toh gala pakad lete hai. In simple word unncessary targetting #ChahatPanday since day 1. @BiggBoss#BB18
देवोलीना ने आगे चुम दरांग और सारा पर भी तंज कसा. उन्होंने ने लिखा, “सारा बिल्कुल भी कोच की तरह नहीं दिखती, उसे एक कोच की जरूरत है. चुम घृणित है, दाल चावल मिला तो नॉनवेज चाहिए. वो कहते हैं न उंगली दो तो गला पकड़ लेते हैं. आसान शब्दों में कहें तो पहले दिन से ही चाहत पांडे को अनावश्यक रूप से निशाना बनाया जा रहा है.”