Bigg Boss 18: क्या सलमान खान के साथ शो होस्ट करेंगे कपिल शर्मा शो के ये कॉमेडियन, देखें VIDEO
Bigg Boss 18 का प्रीमियर 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर होगा. हर सीजन की तरह इस बार भी शो को सलमान खान होस्ट करेंगे. लेकिन इस बार उनका साथ कपिल शर्मा शो के एक कॉमेडियन देंगे.
By Sheetal Choubey | September 27, 2024 4:52 PM
Bigg Boss 18: बिग बॉस सीजन 18 प्रीमियर से पहले ही जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. शो का प्रोमो वीडियो रिलीज हो गया है, जिसके बाद बिग बॉस के फैंस एक बार फिर सलमान खान की होस्टिंग और घरवालों के बीच होने वाले तीखे विवाद को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. अब तक शो के लिए निया शर्मा, धीरज धूपर, शोएब इब्राहिम, नायरा बनर्जी, शिल्पा शिरोड़कर और शहजादा धामी का नाम कंफर्म बताया जा रहा है. इस बीच कपिल शर्मा शो के एक कॉमेडियन भी सलमान खान के साथ शो होस्ट करते नजर आएंगे. आइए बताते हैं कि यह कौन हैं.
सलमान खान के साथ को-होस्ट करेंगे कृष्णा अभिषेक
बिग बॉस सीजन 18 में सलमान खान के साथ कॉमेडियन-अभिनेता कृष्णा अभिषेक का नाम सामने आ रहा है. दरअसल, कृष्णा अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बिग बॉस सीजन 18 के प्रीमियर से जुड़ा एक नया वीडियो शेयर किया है. जिसमें दिखता है कि कपिल शर्मा शो के कॉमेडियन कृष्णा को बिग बॉस से एक मैसेज मिला है, जिसमें बिग बॉस ने अनाउंसमेंट की है कि कृष्णा छुट्टी पर जा रहे हैं. कृष्णा हैरान हो जाते हैं कि बिग बॉस को उनकी छुट्टी के बारे में पता है. इसके बाद कृष्णा अपनी पत्नी कश्मीरा शाह से इस बात को छिपाने के लिए, उस मैसेज को डिलीट कर देते हैं. कृष्णा अभिषेक फिर कहते हैं कि, “इस बार होगा टाइम का तांडव” और आगे उल्लेख किया, “मैं भी आपसे वहीं मिलूंगा.”
कृष्णा अभिषेक ने इस पोस्ट के नीचे कैप्शन में लिखा है कि, ‘हर साल की तरह बिग बॉस आ रहा है, बिग बॉस में हमारे सलमान भाई आ रहे हैं या उनके साथ मैं भी आ रहा हूं.’ हालांकि, अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि कृष्णा सलमान खान के साथ पूरे सीजन को को-होस्ट करेंगे या सिर्फ ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में ही नजर आएंगे. इन दिनों कृष्णा अभिषेक अपनी पत्नी कश्मीरा शाह के साथ लाफ्टर शेफ्स में नजर आ रहे हैं.
कह आ रहा है बिग बॉस 18
बिग बॉस 18 का प्रीमियर 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर होगा. इस कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो को आप हर रात 9 बजे एंजॉय कर सकते हैं. इसके अलावा यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.